PATNA : बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के दूसरे चरण के चुनाव में खड़े प्रत्याशी की दिल की धड़कन बढ़ गयी हैं. सभी पार्टियों के एक से बढ़कर एक नेताओं ने कई चुनावी सभा को संबोधित किया, रविवार की शाम दूसरे चरण का चुनाव प्रचार थम गया हैं, बता दें कि 13 जिलों में 94 सीटों के लिए दूसरे चरण में मतदान होना हैं
तेजस्वी और तेजप्रताप की प्रतिष्ठा दांव पर
राजद का सीएम चेहरा तेजस्वी, तेजप्रताप समेत कई दिग्गजों और बाहुबलियों के किस्मत का फैसला कल हो जायेगा, बता दे कि दूसरा चरण राजद के लिए काफी अहम है, क्यों कि दूसरे चरण में तेजस्वी और तेजप्रताप के लिए मतदान होना है, इस चरण में राजद के 56 प्रत्याशी मैदान में है, दूसरा चरण ही महागठबंधन के सीएम का चेहरा तय करेगा,
इस चरण में राजद के कई बड़े नेताओं की प्रतिष्ठा दांव पर है , जहां सबसे पहले नंबर पर तेजस्वी यादव है जो राघोपुर से प्रत्याशी बनाये गये हैं, वहीं लालू के बड़े बेटे और बिहार के पूर्व मंत्री तेप्रताप यादव भी हसनपुर से चुनाव लड़ रहे हैं
राजद के 56 प्रत्याशी मैदान में
राजद ने दूसरे चरण में 56 प्रत्याशियों को मैदान में उतारा है, बता दें कि 2015 विधानसभा चुनाव में राजद ने 31 सीटों में जीत हासिल कर के सरकार बनायी थी, दूसरा चरण ही बिहार विधानसभा की सरकार का फैसला करता है, अब देखना ये है कि राजद दूसरे चरण में कितने सीट लेकर आता हैं.
जेडीयू 43 सीटों पर लड़ रहा चुनाव
वहीं दूसरे चरण में जेडीयू को 43 सीटे मिली हैं, एनडीए के साथ गठबंधन करने के बाद जेडीयू के खाते में कुल 115 सीटे आयी हैं, 2015 में जेडीयू ने 30 सीटों पर जीत हासिल की थी, वह 30 सीटें बचाना जेडीयू के लिए काफी अहम माना जा रहा है, जदयू ने 43 सीटों में से 19 सीटों पर नये चेहरे पर दांव लगाया हैं, अब ये 19 सीटों के पुराने प्रत्याशियों में से कई प्रत्याशी भी निर्दलीय मैदान में हैं