Nishant Bhuwanika
Ranchi: एक ओर जहां लगातार बढ़ते आलू के दाम लोगों को परेशान कर रहे हैं, 40 पार आलू आम लोगों के लिए अब खास हो गया है। वहीं दूसरी ओर बिहार राजनीति का सबसे चर्चित और बड़ा चेहरा लालू प्रसाद यादव आम हो गये हैं. क्योंकि चुनाव के पहले सजने वाला लालू दरबार अब सुनसान पड़ा है. सबसे लंबे समय से रिम्स में इलाज करा रहे चारा घोटाले के मुख्य आरोपी लालू यादव का दरबार खाली है. एक ओर बिहार में चुनाव चल रहें हैं और दूसरी ओर बिहार चुनाव के सबसे प्रसिद्ध चेहरे से मिलने वाला कोई नहीं हैं. लेकिन हालात हमेशा से ऐसे नहीं थे. चुनावों की घोषणा के बाद से ही लालू दरबार में आने वालों का ताता लगा हुआ था. चुनाव के कारण सजने वाले लालू दरबार के कारण कई बार जमकर विवाद भी हुआ था . लेकिन अब जब चुनाव शुरु हो गया है, तो लालू से मुलाकात करने वाला कोई नहीं है.
इसे भी पढ़ें- आज से देश में बदले ये नियम, जानें जेब पर पड़ेगा क्या असर
3 सप्ताह से सुनसान है लालू दरबार
रिम्स में इलाजरत लालू यादव से इस शनिवार कोई भी मुलाकात करने नहीं पहुंचा. बता दें कि पिछले 3 सप्ताह से लालू यादव के लिए शनिवार का दिन खास की जगह आम होता जा रहा है. क्योंकि बिहार इलेक्शन के कारण जहां लालू से मिलने के लिए कतारें लगती थीं वहीं अभी कार्यकर्ता और नेता अपने-अपने क्षेत्र में प्रचार प्रसार में लगे हुए हैं.
सिर्फ वकील प्रभात कुमार ने ही की मुलाकात
मालूम हो कि प्रति शनिवार लालू यादव से तीन शख्स मुलाकात कर सकते हैं. लेकिन अक्सर यह देखा जाता रहा है कि लालू यादव से मुलाकात के लिए लंबी कतारें रहती हैं. लेकिन बिहार चुनाव होने कारण इस शनिवार लालू यादव से मुलाकात करने वाले की सूची में सिर्फ उनके वकील प्रभात कुमार ही थे.