Sitamarhi: जिले के बाजपट्टी के बाचचोपट्टी नरहा में पांच लोगों की संदिग्ध मौत हो गई. एक साथ पांच लोगों की मौत से गांव में मातम पसरा हुआ है. परिजनों ने बताया कि सभी ने शराब पी थी. वहीं स्थानीय लोगों ने मौत की वजह जहरीली शराब को बताया है. सूचना मिलते ही प्रशासन हरकत में आया. पुलिस दलबल के साथ गांव पहुंची. लोगों से पूछताछ कर घटना की जानकारी ली.
इसे पढ़ें- राजस्थान में बोले नड्डा, जहां कांग्रेस वहां भ्रष्टाचार व लूट, जहां भाजपा वहां विकास
बीमारी से हुई मौत- एसपी
एसपी ने तीन लोगों की मौत की बात कही है. उन्होंने कहा कि बीमारी की वजह से इन सभी की मौत हुई है. परिजनों ने आनन-फानन में सभी शव का अंतिम संस्कार कर दिया. एसपी ने कहा कि विस्तृत जानकारी का इंतजार है.
इसे भी पढ़ें-राजस्थान में बोले नड्डा, जहां कांग्रेस वहां भ्रष्टाचार व लूट, जहां भाजपा वहां विकास