बिहार : से आये दिन हत्या, लूट, चोरी और गोलीबारी के मामले सामने आते रहते हैं. ताजा मामला भोजपुर जिले के संदेश थाना क्षेत्र का है. यहां चालान ऑफिस से करीब 15 लाख के सामान की लूट हुई है. इतना ही नहीं लूट का विरोध करने पर अपराधियों ने चालान ऑफिस के दो कर्मियों को गोली मारकर गंभीर रूप से घायल भी कर दिया है. एक को सिर पर और दूसरे को कंधे के पास गोली लगी है. दोनों घायलों का इलाज निजी अस्पताल में चल रहा है. घायलों की पहचान अजीमाबाद थाना क्षेत्र के भीमपुरा गांव निवासी सोनू कुमार (20 वर्षीय) और संदेश थाना के खंडोल-सरैंया गांव निवासी मुकेश साव (27 वर्षीय) के रूप में हुई है. घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है.
घटना के संबंध में बताया जाता है कि हर दिन की तरह आज भी चालान केंद्र के कर्मी खाना खाकर आराम कर रहे थे. तभी हथियार से लैस अपराधी ऑफिस में घुसे और हथियार के बल पर करीब 15 लाख का बक्सा, बैग, लैपटाप और कैश लूट लिये. लूटपाट का विरोध करने पर अपराधियों ने कई राउंड फायरिंग भी की. इस गोलीबारी में चालान ऑफिस के दो कर्मियों को गोली लग गयी. इसके बाद अपराधी सारा सामान और कैश लेकर भाग निकले. इधर घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और वहां से कई खोखा और गोली लोड मैग्जीन बरामद किया. पुलिस चालान ऑफिस में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है. इसकी मदद से अपराधियों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है.
Leave a Reply