Gopalganj : बिहार में गोपालगंज स्थित राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव के पैतृक गांव फुलवरिया में जमीन विवाद को लेकर दो गुटों में हिंसक झड़प हो गयी. इसमें मुखिया समेत आठ लोग घायल हो गये. घटना के बाद से पूरी पंचायत में तनाव हो गया. फुलवरिया को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है. मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी है. फिलहाल किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. हथुआ एसडीपीओ नरेश कुमार ने बताया कि स्थिति सामान्य है. पुलिस गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
इसे भी पढ़ें –गुजरात चुनाव : हिमंत बिस्व सरमा ने राहुल पर कसा तंज, कहा, आपके चेहरे में गांधी, सरदार पटेल दिखाई दें, सद्दाम हुसैन नहीं…
दरवाजे पर पंचायत बुलायी थी मुखिया ने
जानकारी के मुताबिक जमीन विवाद को सुलझाने के लिए मुखिया अल्ताफ हुसैन ने अपने दरवाजे पर पंचायत बुलायी थी. जहां उज्जवल कुमार सिंह और राजकुमार सिंह की मुखिया से तीखी बहस हो गयी. घटना देखते ही देखते मारपीट और चाकूबाजी में बदल गयी. मुखिया पर हमला होते देख स्थानीय लोग बीच बचाव करने गए. हमलावरों ने उन पर भी चाकू से हमला बोल दिया. इस घटना में मुखिया व उनके पिता समेत 8 लोग गंभीर रूप से जख्मी हुए हैं. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया.
मुखिया और उनके पिता की हालत नाजुक, गोरखपुर रेफर
घायल मुखिया आफताब हुसैन और उनके पिता हनीफ मियां की हालत नाजुक है. दोनों को बेहतर इलाज के लिए गोरखपुर रेफर किया गया. हमले में राजकुमार मांझी, अदनान मियां, सलीम मियां, खुर्सीद मियां शामिल हैं. अन्य घायलों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है.

पुलिस छावनी में तब्दील हुआ पंचायत
इधर, जब मामले की सूचना फुलवरिया पुलिस ने जिला पुलिस कप्तान आनंद कुमार को दी. जिसके बाद एसपी ने पूरे घटनाक्रम की जानकारी ली और मौके पर पांच थाना पुलिस को भेजा. पुलिस ने बताया कि एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है. फिलहाल पंचायत में स्थिति तनावपूर्ण है. इस वजह से पंचायत में पुलिस बलों की तैनाती की गई है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच-पड़ताल कर रही है.
इसे भी पढ़ें – हजारीबाग: कोर्ट के आदेश के बाद भी दो दर्जन रिटायर हेडमास्टर का भुगतान लंबित

Subscribe
Login
0 Comments