
Patna : पटना में बेखौफ अपराधियों ने पुलिस को खुली चुनौती देते हुए लूट की बड़ी घटना को अंजाम दिया है. बिहटा के कन्हौली बाजार में गुरुवार सुबह हथियारबंद दो अपराधियों ने आभूषण व्यवसायी जितेंद्र गुप्ता से करीब एक करोड़ का दो किलो सोना और दो लाख नकदी लूट लिए. घटना को अंजाम देन के बाद अपराधी फायरिंग करते हुए फरार हो गए. घटना के बाद रोड जाम कर प्रदर्शन किया.न के बाद अपराधी फायरिंग करते हुए फरार हो गए. विरोध में आक्रोशित स्थानीय लोगों ने सड़क जाम कर दिया. इधर घटना की सूचना मिलते ही बिहटा और नेउरा पुलिस ने क्षेत्र में नाकेबंदी की, लेकिन अपराधी पकड़ में नहीं आए हैं.
इसे भी पढ़ें –एलन मस्क का दावा, टि्वटर पर हेट स्पीच की संख्या घटी, एक चौथाई रह गयी, ग्राफ पोस्ट किया
विरोध किया तो जान से मारने की धमकी दी
घटना के संबंध में बताया गया कन्हौली बाजार निवासी जितेंद्र गुप्ता की गुप्ता ज्वेलर्स नामक आभूषण दुकान वहीं पर है. सुबह करीब साढ़े नौ बजे वे दुकान खोलने पहुंचे थे. जैसे ही उन्होंने दुकान खोलने का प्रयास किया, घात लगाए बाइक सवार दो अपराधियों ने पिस्टल सटाकर उनके पास से थैला लूट लिया. उन्होंने विरोध किया तो जान से मारने की धमकी दी. लोगों की भीड़ भी जुट गई, लेकिन अपराधियों के हाथों में पिस्टल देख किसी की आगे बढ़ने की हिम्मत नहीं हुई. इस बीच अपराधी आराम से फरार हो गए.
बिहटा-नेउरा मुख्य मार्ग को जाम कर दिया
अपराधियों के भागने के बाद पुलिस को इसकी सूचना दी गई. घटना से व्यवसायी समेत आसपास के लोग काफी आक्रोशित हो गए. पुलिस की विफलता का आरोप लगाते हुए उनलोगों ने दुकान के सामने ही बिहटा-नेउरा मुख्य मार्ग को जाम कर दिया. लोग टायर जलाकर हंगामा करने लगे. दुकानदार जितेंद्र कुमार गुप्ता ने बताया कि पार्टी को देने के लिए लगभग दो किलो सोने के गहने और दो लाख कैश रखा हुआ था. अपराधी हथियार लेकर आये और हथियार भिड़ाकर बैग लूटकर आराम से भाग निकले. उनका कहना था कि यहां पहले भी कई बार चोरी की वारदात हुई है और अपराधी सोना की दुकान को निशाना बनाते हैं. इसको लेकर लोगों ने पुलिस की गश्ती पर भी सवाल उठाया है.
अपराधियों का साफ्ट जोन बना बिहटा
लोगों का कहना था कि पटना का बिहटा इन दिनों अपराधियों के लिये साफ्ट जोन बनता जा रहा है. आए दिन अपराधी लूटपाट, हत्या, चोरी, गोलीबारी आदि घटना का अंजाम देकर स्थानीय प्रशासन को खुली चुनौती दे रहे हैं. पुलिस सिकंदरपुर,अमनाबाद, दरियापुर, भगवतीपुर, अमहरा की घटना को सुलझाने में जुटी है, इसी बीच बिहटा की बड़ी घटना ने पुलिस की नींद उड़ा दी है.
Subscribe
Login
0 Comments