Patna : बिहार विधानसभा चुनाव में इस बार NDA में खटपट चल रही है.एक ओर चिराग पासवान का JDU के प्रति रवैया काफी तल्ख है. सीट शेयरिंग पर बात नहीं बनी और उन्होंने अलग 143 सीटों पर चुनाव लड़ने का ऐलान किया है. चिराग बिहार में JDU के खिलाफ अपने प्रत्याशी उतारेंगे. लेकिन बिहार चुनाव में बीजेपी को सपोर्ट करेंगे.
वहीं चिराग पासवान की पार्टी एलजेपी ने ये फैसला लिया है कि वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम और चेहरे पर वोट मांगेंगे. LJP मोदी के नाम पर वोट बटोरने की ताक में है. तभी तो एलजेपी ने बिहार चुनाव में ‘मोदी से कोई बैर नहीं, नीतीश तेरी खैर नहीं’ का नारा दिया है.
वहीं सूत्रों के हवाले से खबर है कि बिहार चुनाव में LJP की ओर से पीएम मोदी की फोटो के इस्तेमाल किये जाने पर बिहार बीजेपी में नाराजगी है. साथ ही बीजेपी ने LJP के इस नारे को भी अस्वीकार कर दिया है. साथ ही बीजेपी की ओर से कहा गया है कि केंद्र में एलजेपी के साथ गठबंधन की सरकार है ना कि बिहार में है.
बिहार में असमंजय में है बीजेपी
बिहार में JDU और BJP वाली गठबंधन की सरकार है. बीजेपी की ओर से चुनाव में नीतीश कुमार का नेतृत्व स्वीकरा किया गया है. इसकी पुष्टी अमित शाह से लेकर जेपी नड्डा और भूपेंद्र यादव तक कर चुके हैं. लेकिन इतने के बावजूद भी एलजेपी के जेडीयू के प्रति रवैये से काफी कन्फ्यूजन है. एलजेपी पीएम के नाम को इस्तेमाल कर वोट की राजनीति में लगी है.
इस पूरी स्थिती से बिहार बीजेपी में बहुत असमंजस है. क्योंकि बिहार में नीतीश कुमार को सीएम का चेहरा मानते हुए बीजेपी चुनाव लड़ रही है. लेकिन एसजेपी की वजह से बनी असमंजस की स्थिती को लेकर बिहार में बीजेपी प्रेस कॉफ्रेंस करके अपनी स्थिती स्पष्ट करेगी.
हालांकि एलजेपी भी अपने स्टैंड पर कायम है. पार्टी का साफ कहना है कि पीएम किसी पार्टी विशेष के नहीं बल्कि देश के हैं. और पीएम नरेंद्र मोदी हमारे लिए विकास मॉडल हैं. पार्टी का कहना है कि पीएम देश के प्रतीक हैं और हम उनके नाम का इस्तेमाल नहीं कर रहे बल्कि उनके विचारों को सबसे सामने लेकर जा रहे हैं. साथ ही कहना है कि पार्टी चुनाव बिहारियों के नाज के लिए लड़ रहे हैं और पीएम मोदी भी उन्हें सम्मान दिलाना चाहते हैं.