Patna : बिहार के चर्चित आईपीएस अफसर रहे रामचंद्र खान का निधन हो गया है. देर रात पटना के एक अस्पताल में उन्होंने अंतिम सांस ली. वे करीब 80 वर्ष के थे. बिहार के प्रख्यात साहित्यकार पद्मश्री डॉक्टर उषा किरण खान रामचंद्र खान की पत्नी हैं. रामचंद्र खान के संबंधी प्रोफेसर उग्र मोहन झा ने बताया कि हाल तक वे पूरी तरह स्वस्थ थे. चलते फिरते वे इस दुनिया से चले गए.
सख्त आईपीएस अफसर के रूप में जाने जाते थे
रामचंद्र खान बिहार के नामी और सख्त आईपीएस अफसर के रूप में जाने जाते थे. उनका नाम बिहार के चर्चित पुलिस वर्दी घोटाले में भी आया था. मगर उनके खिलाफ सीबीआई को कोई साक्ष्य नहीं मिला था. बाद में वे बरी हो गए थे. कहा जाता है कि उनकी कड़क मिजाजी के कारण उस समय के कई अफसरों ने उन्हें साजिश करके फंसाया था. रामचंद्र खान के बेटे तूहीन शंकर पटना हाईकोर्ट के वकील हैं, जबकि उनकी तीन बेटियों में से एक बेटी मध्य प्रदेश कैडर की वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी हैं. रामचंद्र खान के एक भाई शशिधर खान वरिष्ठ पत्रकार हैं, जबकि दूसरे भाई डॉक्टर गंगाधर खान झारखंड के सिद्धू कान्हू विश्वविद्यालय के अवकाश प्राप्त प्रोफेसर हैं.
इसे भी पढ़ें – रांची मेयर ने नगर आयुक्त के खिलाफ राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग में दर्ज करायी शिकायत
[wpse_comments_template]