Dhanbad : धनबाद के एसएसपी कार्यालय के समीप ग्रीन व्यू पेट्रोल पंप के सामने सोमवार की सुबह कोयले की बोरियों से लदी बाइक की एक अन्य बाइक से टक्कर हो गयी. दुर्घटना में एक महिला और एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गये हैं. मौके पर स्थानीय दुकानदारों ने उनकी मदद की और कोयले की बोरियों से दबे युवक और महिला को बाहर निकाला. उन्होंने युवक और महिला को टेंपो से धनबाद के एसएनएमएमसीएच अस्पताल में भेजा.
इसे भी पढ़े :HCL ने असिस्टेंट फोरमैन और माइनिंग मेट के पदों पर निकाली वैकेंसी, जल्दी करें आवेदन
घायल महिला और युवक को अस्पताल में कराया गया भर्ती
वहां उपस्थित लोगों ने बताया कि डीआरएम ऑफिस की तरफ से तेज रफ्तार में कोयले से लदा एक बाइक सरायढेला की ओर जा रहा था. इसी दौरान ग्रीन व्यू पेट्रोल पंप से निकल रही दूसरी बाइक से टक्कर हो गयी. इसके बाद कोयले से लदी बोरी वाली बाइक अनियंत्रित होकर सड़क पर गिर पड़ी. इसके कारण चालक बाइक के नीचे दब गया. इसके बाद स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में दोनों को उठाकर अस्पताल ले गये. स्थानीय लोगों ने बताया कि घायल महिला और युवक की स्थिति गंभीर है. साथ ही बाइक पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गयी है.
इसे भी पढ़े :मुख्यमंत्री के प्रयास से पर्यटन, स्वास्थ्य सहित पर्यावरण की दृष्टि से अव्वल जिलों में शुमार होगा रांची
देर रात से ही शुरू हो जाती है कोयले की तस्करी
स्थानीय लोगों ने बताया कि सड़कों पर देर रात से ही बोरियों को बाइक में लादकर कोयला तस्करी का काम करते हैं. कोयला तस्कर काफी तेज रफ्तार में गाड़ी चलाते हैं. इस दौरान कई तस्कर रोजाना दुर्घटनाग्रस्त हो जाते हैं.
इसे भी पढ़े :बालू लदा ट्रेक्टर पुल से गिरा नीचे, दुर्घटना में चालक की मौत
यातायात नियमों का उल्लंघन कर रहे कोयला तस्कर
पिछले कई दिनों से हर जिले में सड़क सुरक्षा माह अभियान चलाया जा रहा है. पुलिस प्रशासन का यातायात नियमों का उल्लंघन कर रहे इन बाइक सवार कोयला तस्करों पर नहीं गया है. लोगों का यह भी कहना है कि विभिन्न चौक चौराहों पर सिविल ड्रेस में खड़ी पुलिस या दलाल कोयला तस्करों से घूस लेते हैं. इसके बाद यातायात नियमों का पालन हो या ना हो, इससे स्थानीय पुलिस को कोई फर्क नहीं पड़ता.
इसे भी पढ़े :अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर धनबाद में निकाली गयी जागरूकता रैली, कई महिला अधिकारी हुईं शामिल