Advertisement

सड़क दुर्घटना में बाइक सवार गंभीर, रिम्स रेफर

Barkagaon : बड़कागांव-हजारीबाग रोड पर स्थित टीपी-5 के समीप एक अज्ञात वाहन के चकमा देने से बाइक सवार चालक गिरकर घायल हो गया. घटना की सूचना पाकर बड़कागांव पुलिस मौके पर पहुंची और उसे हजारीबाग अस्पताल पहुंचाया. वहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे रांची रिम्स रेफर कर दिया गया. घायल युवक की पहचान बड़कागांव थाना क्षेत्र के पिपराडीह गांव निवासी टीभर गोप के 24 वर्षीय पुत्र सूरज कुमार यादव के रूप में हुई है. बताया जाता है कि सूरज पढ़ाई के साथ-साथ हजारीबाग में काम भी करता है. काम करने के लिए ही वह बाइक जेएच 02एन-8340 से हजारीबाग जा रहा था. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि युवक इतनी तेजी से गिरा क‍ि हेलमेट टूट गया और उसके स‍िर में गंभीर चोट लगी. घटनास्थल पर ही युवक का काफी खून बह चुका था. बेहोशी की हालत में उसे अस्पताल पहुंचाया गया. समाचार लिखे जाने तक रांची में भी घायल युवक बेहोशी की स्थिति में था. उसकी हालत नाजुक बनी हुई थी. इसे भी पढ़ें :  अजब-गजब">https://lagatar.in/amazing-four-legged-chicken-the-crowd-gathered-to-see/">अजब-गजब

: चार पैरों वाला मुर्गी का चूजा, देखने के लिए उमड़ी भीड़                  
[wpse_comments_template]