Hazaribagh: केरेडारी थाना क्षेत्र में एनटीपीसी सीकरी साइट कार्यालय के समीप गर्रीकलां के पास शुक्रवार रात बाइक सवार ने सड़क किनारे गिरे पेड़ में टक्कर मार दी. इस दुर्घटना में उसकी मौके पर ही मौत हो गई. मृतक की पहचान बारियातु पंचायत के गर्रीखुर्द निवासी स्व कीर्तन सोनी के पुत्र पिंटू सोनी उर्फ टुनटुन सोनी (25) के रूप में हुई है. पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं, शनिवार की सुबह ग्रामीणों ने घटनास्थल पर पहुंच कर शव को बीच सड़क में रख कर मुख्य सड़क को जाम कर दिया. 18 घंटा सड़क जाम रहने के बाद मुआवजे के आश्वासन पर जाम हटाया.
इसे भी पढ़ें – SC/ST आरक्षण पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला संसद में निरस्त करें, खड़गे, मायावती की मोदी सरकार से मांग
Leave a Reply