Ranchi : राज्यपाल रमेश बैस ने कृषि मंत्री बादल पत्रलेख को सुझाव दिया है कि ऐसे विधेयक बने, जो जनहित में हो. लोगों पर अतिरिक्त वित्तीय भार न पड़े. यह सुझाव राज्यपाल ने कृषि मंत्री को बुधवार को राजभवन में दी. राज्यपाल ने सरकार द्वारा पास किए गऐ झारखंड राज्य कृषि उपज और पशुधन विपणन (संवर्धन और सुविधा) विधेयक, 2022 को लेकर कृषि मंत्री को तलब किया था. इस दौरान मंत्री और विभागीय सचिव अ्बू बकर सिद्धीकी ने राज्यपाल को विधेयक के बारे में विस्तार से बताया. साथ विभाग द्वारा किए जा रहे कार्यों के बारे में अवगत कराया. इसके बाद राज्यपाल के साथ मंत्री ने राजभवन उद्यान का भ्रमण किया. इस दौरान उद्यान की सौंदर्यता की सराहना की. मालूम हो कि यह विधेयक राज्यपाल की अनुमति के लिए राजभवन भेजा गया है. राजभवन को कई बिंदुओं पर आपत्ति थी. इसलिए इसको लेकर मंत्री और विभागीय अधिकारी को राज्यपाल ने राजभवन बुलाया था.


इसे भी पढ़ें – हजारीबाग में गरजे जयराम महतो, कहा-नियोजन नीति लागू नहीं हुई तो झुमरा पहाड़ में बनाएंगे सरकार

