BIRNI (GIRIDIH) : बिरनी प्रखण्ड के सरिया-राजधनवार मुख्य सड़क मार्ग पर जितकुंडी पेट्रोल पंप के पास 25 मार्च को हुई दो बाइकों की टक्कर में एक ही उम्र के चार छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए. दोनों बाइकों पर दो-दो छात्र बैठे थे. सभी घायलों की उम्र 16-16 साल है. घायलों के नाम दलांगी निवासी सावंत अंसारी व मोसिम अंसारी तथा मनिहारी निवासी चंदन दास व संदीप साव है. ग्रामीणों के अनुसार होंडा शाइन बाइक पर सवार चंदन एवं संदीप अपने वाहन में पेट्रोल डलवाने के बाद पेट्रोल पंप के ही सामने खड़े थे. तभी तेज रफ्तार यामाहा एमटी-50 पर सावंत अंसारी एवं मोसिम अंसारी ने होंडा शाइन बाइक में टक्कर मार दी. टक्कर लगने से चारों छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए. ग्रामीणों ने चारों घायलों को 108 एम्बुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा. जहां डॉ. साकिब ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत को देखते हुए चारों को धनबाद रेफर कर दिया. चारों प्लस टू उच्च विद्यालय पलौंजिया से मैट्रिक की परीक्षा देकर घर लौट रहे थे. इसी दौरान दुर्घटना हो गई.

यह भी पढ़ें : धनवार : उपेंद्र यादव दोबारा बने राजद के धनवार प्रखंड अध्यक्ष


