Ranchi: बिरसा कृषि विश्वविद्यालय द्वारा फार्मर्स फस्ट नाम का मेगा प्रोजेक्ट का आयोजन किया जा रहा है. मालूम हो कि आइसीएआर की मदद से इस मेगा प्रोजेक्ट का आयोजन किया जा रहा है. इस परियोजना के तहत जिले के नगड़ी प्रखंड के चिपरा एवं कुदलोंग गांवों में पशु स्वास्थ्य शिविर सह टीकाकरण कार्यक्रम शुरू किया गया है. शिविर में अबतक 623 बकरियों, गाय एवं बैलों के टीकाकरण का कार्य किया जा चुका है. यह शिविर दस नवंबर तक चलता रहेगा.
पशुओं के इलाज की भी उचित व्यवस्था
शिविर में आसपास के कई गांवों के बीमार पशुओं के स्वास्थ्य की जांच, टीकाकरण, पीपीआर एवं एफएमडी (खुरहा-चपका) किया गया. शिविर में मुख्य रूप से पशुओं में दस्त, कृमि, निमोनिया एवं बाह्य परजीवी रोगों का इलाज किया गया जा रहा है. डीन वेटनरी डॉ सुशील प्रसाद ने बताया कि इस मौमस में पशुओं को वैक्सीनेट कर कई बीमारियों से बचाया जा सकता है. जैसे ठंड में अचानक मौसम में बदलाव या देर तक खुले में रहने के कारण पशुओं में निमोनिया का खतरा ज्यादा होता है.