Advertisement

भाजपा व पतंजलि योगपीठ ने पटेल पार्क में कार्यक्रम आयोजित कर मनाया योग दिवस

Ranchi: योग दिवस पर हरमू स्थित पटेल पार्क में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. यह कार्यक्रम पतंजलि योगपीठ व भाजपा के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया गया था. कार्यक्रम में सांसद दीपक प्रकाश ने कहा कि हर योग दिन योग करना चाहिए. इससे मन, चित और शरीर स्वस्थ रहता है. कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि भाजपा के संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह थे. उन्होंने कहा कि यह बड़ी खुशी की बात है, पार्कों में प्रतिदिन योग किया जा रहा है. उन्होंने योग को दुनिया भर में फैलाने में प्रधानमंत्री की भूमिका की सराहना की. पतंजलि योगपीठ के झारखंड प्रभारी करम कोयरी ने कार्यक्रम में कहा कि बीमार लोगों के लिए योग दवा है और स्वस्थ लोगों के लिए जीने की कला है. कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि और रांची के पूर्व मेयर आशा लकड़ा कहा कि यह महिलाओं के जीवन में आमूल चूल परिवर्तन लाता है. अगर महिलाएं अगर योग प्रतिदिन करे, तो उनके जीवन में शारीरिक और मानसिक परेशानियां कम होती है. पतंजलि योगपीठ के मुख्य संरक्षक दीनदयाल बरनवाल ने कार्यक्रम में कहा कि 5000 साल पहले हमारे ऋषि मुनी योग करते थे. यह एक वैज्ञानिक तरीका है, जिससे शरीर को स्वस्थ और मन को शांत रख सकते हैं. कार्यक्रम में मंच का संचालन पतंजलि योगपीठ के मुख्य संरक्षक एवं भाजपा के प्रदेश कार्य समिति सदस्य दीनदयाल बरनवाल ने किया. हरमू मंडल के भाजपा अध्यक्ष इंद्रजीत यादव ने धन्यवाद ज्ञापन किया. https://lagatar.in/wp-content/uploads/2024/06/yoga01.jpg"

alt="" width="600" height="400" /> कार्यक्रम में भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष केके गुप्ता, वार्ड 29 के पार्षद अरुण झा, मारवाड़ी समाज के प्रदेश अध्यक्ष बसंत मित्तल, हरमू मंडल के अध्यक्ष इंद्रजीत यादव, हरमू पार्क के योग शिक्षक दिलीप कुमार, जेपी पार्क के योग शिक्षक प्रकाश गुप्ता, निगम पार्क के योग शिक्षक शशि शेखर सिंह समेत करीब 400 लोगों ने भाग लिया. इसे भी पढ़ें -मर्डर">https://lagatar.in/young-man-who-was-jailed-in-murder-case-arrested-with-live-bullet-at-airport-court-sent-him-to-jail/">मर्डर

केस में जेल जा चुका युवक एयरपोर्ट पर जिंदा गोली के साथ गिरफ्तार, कोर्ट ने भेजा जेल
[wpse_comments_template]