Ranchi : सरायकेला विधानसभा के गेस्ट हाउस मैदान में पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा ने परिवर्तन सभा को संबोधित करते हुए कहा कि झारखंड का निर्माण अटल बिहारी वाजपेयी के नेतृत्व में हुआ. अब इसे संवारने की जिम्मेदारी हम सभी पर है. भाजपा की सरकार ने संथाल क्षेत्र में एकलव्य विद्यालयों की स्थापना की है, जिससे आदिवासी बच्चों को बेहतर शिक्षा के अवसर मिल रहे हैं. इसके विपरीत कांग्रेस की सरकार में आदिवासियों के साथ अन्याय हुआ. गुवा गोलीकांड और चिरूडीह गोलीकांड जैसे कई घटनाएं कांग्रेस शासनकाल की कड़वी यादें हैं, जब आदिवासियों पर गोलियां चलाई गईं.
इसे भी पढ़ें –पूर्व CM चंपाई की सुरक्षा में तैनात हैं 63 जवान व 5 वाहन, सुरक्षा में कोई कटौती नहीं- झारखंड पुलिस
17 युवाओं की मौत दुर्भाग्यपूर्ण
आज मां-बाप की सबसे बड़ी चिंता है कि उनके बेटे को रोजगार मिले, लेकिन राज्य सरकार ने उत्पाद भर्ती प्रक्रिया में युवाओं को इतना दौड़ाया कि 17 युवाओं की मृत्यु हो गई. यह बेहद शर्मनाक और दुर्भाग्यपूर्ण है. द्रौपदी मुर्मू को राष्ट्रपति पद पर आसीन करने का श्रेय भाजपा को जाता है, जो पार्टी की आदिवासी हितैषी नीतियों का प्रमाण है. कोल्हान क्षेत्र में जितने भी गोलीकांड हुए, वे सभी कांग्रेस के शासनकाल में हुए हैं.
भाजपा ही बांग्लादेशी घुसपैठियों से बचा सकती हैः चंपाई सोरेन
सरायकेला में आयोजित परिवर्तन यात्रा को संबोधित करते हुए पूर्व सीएम चंपाई सोरेन ने कहा कि संथाल परगना को सिदो-कान्हू ने बलिदान देकर, तीर के नोक पर बनाया था. आज उसी संथाल परगना में आदिवासियों के हितों को खतरा पहुंच रहा है, जिन आदिवासी लोगों के लिए अलग झारखंड राज्य बना था. हमारे हजारों पूर्वजों ने लड़कर बलिदान देकर संथाल परगना बनाया, आज वहां बांग्लादेशी घुसपैठ का काम हो रहा है. भाजपा ही हमें बांग्लादेशी घुसपैठियों से बचा सकती है. कोई राजनीति दल बांग्लादेशी घुसपैठ से नहीं जीत सकता, सिवाय स्वयं प्रधानमंत्री नरेंद्र दामोदर दास मोदी के. कांग्रेस यहां के आदिवासियों के हितों के पारे में नहीं सोच सकती है और न ही मूलवासियों की. बीजेपी को हमने इसलिये चुना क्योंकि मुझे संथाल परगना की धरती को बचाना है, जिसके लिए सिदो कान्हू, फुलो-झानो ने बलिदान दिया है. झारखंड को बचाने के लिए हमने भाजपा को चुना. मैंने प्रदेश में 5 महीने सरकार चलाई. मुझे झारखंड का विकास करने का गर्व है.
इसे भी पढ़ें –पीएम मोदी ने सोनीपत रैली में कहा, जहां-जहां कांग्रेस के पैर पड़े, वहां भ्रष्टाचार और भाई-भतीजावाद पक्का
[wpse_comments_template]