LagatarDesk : देशभर में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. वहीं उत्तर प्रदेश में स्थिति खराब है. पूर्व केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री और भाजपा सांसद शिव प्रताप शुक्ला समेत कई लोग कोरोना संक्रमित पाये गये हैं. इस बीच बीजेपी नेता की बड़ी लापरवाही देखने को मिली है. भाजपा के राष्ट्रीय मंत्री और गोरखपुर के चुनाव प्रभारी अरविंद मेनन को कोरोना के हल्के लक्षण थे. जिसके बाद उन्होंने कोरोना जांच करायी थी. लेकिन रिपोर्ट मिलने से पहले ही अरविंद मेनन फ्लाइट में गोरखपुर से नई दिल्ली के लिए रवाना हो गये.
सुनील बंसल की बैठक में शामिल हुए थे अरविंद मेनन
दरअसल अरविंद मेनन गुरुवार को रजही में आयोजित प्रदेश महामंत्री संगठन सुनील बंसल की बैठक में शामिल हुए थे. भाजपा नेताओं के साथ मंच भी साझा किया था. जिसके बाद उन्हें कोरोना के हल्के लक्षण महसूस हो रहे थे. उन्होंने कोरोना जांच भी करायी. लेकिन अभी तक रिपोर्ट नहीं आयी है. मेनन कोराना रिपोर्ट का इंतजार भी नहीं किया और गुरुवार शाम को गोरखपुर एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए निकल गये.
इसे भी पढ़े : SBM : सिर्फ कागजों में TOILET, झारखंड में शौचालय के नाम पर 1000 करोड़ से ज्यादा का घोटाला
उत्तर प्रदेश में एक दिन में 3 हजार से ज्यादा मामले
स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में उत्तर प्रदेश में कोरोना के 3121 नये मरीज पाये गये हैं. जबकि कोरोना से एक व्यक्ति की जान गयी है. केवल लखनऊ में कोरोना के 400 से पार नये मामले सामने आये हैं. जिसके बाद प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या 8224 हो गयी है. अब तक 16,88,105 मरीजों की रिकवरी हुई हैं.
इसे भी पढ़े : रांची नगर निगम में कोरोना विस्फोट,नगर आयुक्त सहित कई अधिकारी पाये गये पॉजिटिव
[wpse_comments_template]