Ranchi: बीजेपी महिला मोर्चा ने सोमवार को कार्निवल हॉल में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मंराडी थे. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने गांव की महिलाओं पर ध्यान केंद्रीत किया. उन्हें सशक्त बनाने के लिए कार्य करने की बात कही. इसके साथ ही कार्यक्रम की विशिष्ट अतिथि पर्यावरण कार्यकर्ता जमुना टुडू थीं. इस अवसर पर उन्होंने हर क्षेत्र में महिलाओं की भागेदारी और समाज में उनके योगदान पर चर्चा की. कार्यक्रम में कोरोना काल में सेवा दे रहीं डॉक्टर्स, नर्स, सफाईकर्मी, पत्रकार, खाना खिला रहीं महिलाओं आदि को सम्मानित किया गया.
इसे भी पढ़ें- अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर धनबाद रेलवे स्टेशन की कमान महिला कर्मियों के हाथ
हर महिला को मां, बेटी और बहन जैसा दर्जा दिया जाना चाहिए
कार्यक्रम में विधायक सीपी सिंह ने कहा कि महिला दिवस पर संदेश केवल महिलाओं को ही नहीं बल्कि पुरुषों को भी देना है. हम वर्ष में एक बार महिला दिवस मनाकर अपने कर्तव्यों से पल्ला न झाड़ें. हर महिला हमारी मां, बहन और बेटी है. यह भाव हर व्यक्ति में होना चाहिए. अगर किसी महिला के साथ अत्याचार होता है तो दूसरे को यह नहीं होने देना चाहिए. क्योंकि अगर आप अत्याचार होते देख रहे है तो आप भी उतने ही गुनहगार हैं.
इसे भी पढ़ें- उद्योग के क्षेत्र में महिलाओं की हिस्सेदारी तय करने के लिए बुलंद हुई आवाज
हर दिन किया जाना चाहिए महिलाओं का सम्मान
इस अवसर पर बीजेपी महिला मोर्चा की अध्यक्ष आरती कुजूर ने कहा कि केवल 8 मार्च को ही नहीं बल्कि महिला दिवस हर दिन ही मनाया जाना चाहिए. ऐसा माहौल बनाना चाहिए कि हर महिला सम्मान के साथ जी सके. हमारा कार्यक्रम इसी संकल्प के साथ है कि महिलाओं को हर दिन ही सम्मान मिले. कोरोना काल में हम सभी काफी विपरित परिस्थितियों से गुजरे हैं. ऐसे में जिन महिलाओं ने बिना डरे सेवा दी है उन्हें सम्मानित भी किया जा रहा है. बीजेपी महिला मोर्चा ऐसी महिलाओं और उनके जज्बे को सलाम करता है. इसके साथ ही आने वाले दिनों में विभिन्न स्तर पर स्वास्थकर्मी, सफाईकर्मियों, सहित अन्य महिलाओं को सम्मानित किया जाएगा.
इसे भी देखें-