Dhanbad: भाजपा धनबाद जिला महानगर अध्यक्ष चंद्रशेखर सिंह की अध्यक्षता में भाजपा कार्यकर्ताओं की मीडिया और सोशल मीडिया की भूमिका को लेकर पर वर्चुअल मीटिंग की गई. मीटिंग को संबोधित करते हुए धनबाद सांसद पशुपति नाथ सिंह ने कहा कि आज के समय में मीडिया और सोशल मीडिया का महत्वपूर्ण स्थान है. मीडिया और सोशल मीडिया सकारात्मक भूमिका निभाती है. इस कोरोना काल में भाजपा के कार्यकर्ता काफी अच्छा काम कर रहे हैं.
हेमंत सरकार जनता को राहत पहुंचाने में विफल
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस विपत्ति काल में जो उच्चस्तरीय प्रबंधन दिखाया उसकी पूरे विश्व में प्रशंसा हो रही है. प्रधानमंत्री के कार्यों और पार्टी के कार्य को आप सभी जन-जन तक पहुंचाने का प्रयास करें. कहा कि कोरोना काल में हेमंत सरकार प्रदेश की जनता को राहत पहुंचाने में विफल रही है. स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने धनबाद के लिए कुछ नहीं किया. प्रदेश की सरकार की विफलता को भी आमजन तक पहुंचाने का कार्य करें.
कहा कि सुरक्षात्मक उपाय अपनाते हुए अपने-अपने बूथ में वैक्सीनेशन में लोगों का सहयोग करें. कोरोना से बचने के लिए जो उपाय सरकार द्वारा बताए जा रहे हैं उसे सोशल मीडिया के माध्यम से आमजनों तक पहुंचायें. पिछले साल भी कोरोना काल में पार्टी समर्पण भाव से लगी रही. इस बार भी लगे रहें. बैठक में जिला उपाध्यक्ष उमेश यादव, अमलेश सिंह, ललन मिश्रा, पंकज सिन्हा, राजकिशोर जेना और चुन्ना सिंह समेत कई लोग उपस्थित थे.
Leave a Reply