New Delhi: पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव से चार महीने पहले ही भारतीय जनता पार्टी चुनाव की तैयारियों में जुट गयी है. चुनाव तैयारियों में कोई कोर कसर बाकी न रहे इसलिए पार्टी ने प्रधानमंत्री मोदी के बाद अपने दूसरे सबसे बड़े नेता और देश के गृह मंत्री अमित शाह की अगुवाई में सात सदस्यीय टीम बना दी है. इन सात सदस्यों में झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा सहित कई केंद्रीय मंत्री शामिल हैं. टीम के हर एक नेता को छह से सात संसदीय क्षेत्र का जिम्मा दिया गया है. अमित शाह स्वयं इस पूरी कवायद का नेतृत्व कर रहे हैं.
इसे भी पढ़ें-नरेंद्र मोदी सोशल मीडिया पर सबसे लोकप्रिय नेता, ब्रांड वैल्यू 336 करोड़
अमित शाह इस सप्ताहांत प. बंगाल के दौरे पर जा रहे हैं. अगले कुछ दिनों में केंद्रीय कैबिनेट में उनके सहयोगी गजेंद्र सिंह शेखावत, संजीव बालियान, प्रह्लाद पटेल, अर्जुन मुंडा और मनसुख भाई मांडविया भी प्रदेश का दौरा करेंगे. जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा को भी पश्चिम बंगाल में अहम जिम्मेदारी सौंपी गयी है. केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल इस बात की पुष्टि करते हुए कहा कि उन्हें उत्तर बंगाल में पार्टी की चुनावी तैयारियों की देखरेख का जिम्मा सौंपा गया है.
इसे भी पढ़ें-किसानों से बात करने के लिए मोदी को दिल्ली से 1200 किमी दूर क्यों जाना पड़ा!
सूत्रों ने बताया कि गृहमंत्री अमित शाह 19 दिसंबर को इन सभी नेताओं के साथ बैठक कर आगे की रणनीति पर चर्चा करेंगे. अपने बंगाल दौरे पर अमित साह एक सभा को संबोधित करने के साथ ही मिदनापुर जिले में एक किसान के घर दोपहर का भोजन करेंगे. चर्चा है कि तृणमूल कांग्रेस से नाराज चल रहे पूर्व मंत्री शुभेंदु अधिकारी, अमित शाह की मौजूदगी में भाजपा का दामन थाम सकते हैं. अधिकारी ने ममता मंत्रिमंडल से इस्तीफा देने के साथ ही बुधवार को तृणमूल कांग्रेस के विधायक पद से भी इस्तीफा दे दिया था. 2019 के लोकसभा चुनाव में राज्य की 18 सीटों पर मिली जीत से भाजपा नेतृत्व के हौसले बुलंद हैं और पार्टी के नेता लगातार दावा कर रहे हैं कि इस बार के विधानसभा चुनाव में ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली तृणमूल सरकार को जनता उखाड़ सत्ता से बाहर फेंक देगी.
इसे भी देखें-