Ranchi: दुमका के नगर थाना में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष के खिलाफ राजद्रोह समेत दूसरे मामलों में एफआईआर दर्ज होने के बाद दीपक प्रकाश ने सरकार को ललकारा है. रविवार को बीजेपी के प्रदेश कार्यालय में मीडिया को संबोधित करते हुए उन्होंने सरकार को चैलेंज किया कि वो कल सुबह 10 बजे तक रांची में हैं. अभी वो प्रदेश कार्यालय में रहेंगे फिर शहर में घूमने निकलेंगे. अगर सरकार में दम है, तो पुलिस उन्हें गिरफ्तार करके दिखाए.
आगे उन्होंने कहा कि कल 10 बजे वो दिल्ली के लिए रवाना होंगे. अपने पार्टी के कैबिनेट पदाधिकारियों के साथ उनकी बैठक है. इसलिए वो कल 10 बजे के बाद फिर तीन तारीख को झारखंड वापस लौटेंगे. उन्होंने कहा कि दुमका का एक पुलिस अधिकारी जेएमएम पार्टी के कार्यकर्ता की तरह काम कर रहा है. सभी जानते हैं कि दुमका में आचार संहिता लगा हुआ है. आचार संहिता के दौरान अधिकारी को किसी नेता के सामने खड़ा नहीं रहना चाहिए.
बावजूद इसके दुमका नगर थाना के प्रभारी खड़े होकर जेएमएम और कांग्रेस नेताओं के हाथ से मेरे खिलाफ लिखा आवेदन ले रहे हैं. उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि जो भी धाराओं की तहत उनके खिलाफ मामला दर्ज हुआ है, वो सभी धाराएं जेएमएम की तरफ से लिख कर पुलिस को दिया गया. जेएमएम ने जो-जो धाराएं लिख कर दी, पुलिस ने वही धाराएं मुझपर लगायीं.
इसे भी पढ़ें- गैरजमानती धारा में फंसे BJP प्रदेश अध्यक्ष, जानिये कितनी बढ़ सकती हैं दीपक प्रकाश की मुश्किलें
‘गिर जाएगी सरकार’ बयान पर कायम हूं : दीपक प्रकाश
मीडिया से बात करते हुए दीपक प्रकाश ने बार-बार इस बात को दोहराया कि दो महीने के अंदर सरकार गिर जाएगी. सरकार गिराने के रोडमैप के सवाल पर श्री प्रकाश ने जवाब दिया कि सरकार अपने अंतर्विरोध की वजह से खुद-ब-खुद गिर जाएगी. सरकार गिरने और कौन विधायक उनके संपर्क में हैं इस सावल को दीपक प्रकाश ने साफ तौर से नकारा. कहा कि बस सरकार का गिरना तय है.
पुराने आरोपों को दोहराया
प्रेस वार्ता के दौरान बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने जेएमएम पर उन सभी आरोपों को दोहराया जो बीजेपी लगातार जेएमएम पर लगाते आ रही है. उन्होंने कहा कि सीएम हेमंत सोरेन के कार्यकाल में राज्य भर में कई दुष्कर्म हुए, लेकिन सरकार की तरफ से किसी तरह की कोई कार्रवाई नहीं की गयी. जब भी कार्रवाई हुई वो बीजेपी के दबाव में हुई. उन्होंने उदाहरण के तौर पर चाईबासा नरसंहार, गिरिडीह दुष्कर्म, सिद्धो-कानू के वंशज की हत्या, बरहेट दुष्कर्म, गढ़वा और मांडू में भी हुए दुष्कर्म के बारे कहा.
आदिवासी-मूलवासी हैं हेमंत, आरोपी स्टेन स्वामी को दिया क्लीन चिट
दीपक प्रकाश ने कहा कि हेमंत आदिवासियों का नहीं बल्कि अपने परिवार का भला करने में लगे हैं. उन्हें विधायक, राजसभा सांसद, लोकसभा सांसद सभी अपने ही परिवार के ही चाहिए. वो नहीं चाहते कि किसी दूसरे आदिवासी का चेहरा उनके परिवार के चेहरे के सामने आगे हो जाए. कहा कि यही वजह है कि हेमंत बाबूलाल मरांडी को नेता प्रतिपक्ष नहीं बनने दे रहे हैं. साथी ही जिस स्टेन स्वामी पर पीएम मोदी की हत्या की साजिश का आरोप है. जिसे 5000 पन्नों की जांच रिपोर्ट तैयार कर गिरफ्तार किया गया हो, उसे हेमंत सोरेन महज 30 मिनट में क्लीन चिट दे देते हैं.
इसे भी पढ़ें-लगातार वारदात को अंजाम देकर पुलिस को चुनौती दे रहा 15 लाख इनामी नक्सली रवींद्र गंझू