Advertisement

21 को होने वाली टीएसी बैठक से BJP का किनारा, आदिवासी हितों की अनदेखी का आरोप

Ranchi :  बीजेपी ने झारखंड में 21 मई को होने जा रही ट्राइबल एडवाइजरी काउंसिल (टीएसी ) की पहली बैठक से किनारा करने का निर्णय लिया है. पार्टी का आरोप है कि राज्य सरकार आदिवासी हितों की रक्षा नहीं कर रही है और टीएसी सदस्यों की नियुक्ति की प्रक्रिया को दरकिनार किया गया है. इसे भी पढ़ें : SI">https://lagatar.in/si-sandhya-topno-murder-case-police-filed-chargesheet-against-7-accused/">SI

संध्या टोपनो हत्याकांड : 7 आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने की चार्जशीट दायर
बीजेपी का आक्रामक रुख नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा कि पांचवीं अनुसूची के तहत राज्यपाल को टीएसी सदस्यों की नियुक्ति का अधिकार है, लेकिन मौजूदा सरकार ने इस प्रक्रिया को दरकिनार कर दिया है. वहीं चंपाई सोरेन की अगुवाई में बीजेपी नेताओं ने यह फैसला लिया है कि वे टीएसी बैठक में हिस्सा नहीं लेंगे. इसे भी पढ़ें : बोकारो">https://lagatar.in/bokaro-mla-shweta-singh-has-four-voter-ids-in-her-name-one-at-a-bihar-address/">बोकारो

विधायक श्वेता सिंह के नाम चार वोटर आईडी, एक बिहार के पते पर
सीएम की अध्यक्षता में होनी है टीएसी की बैठक मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में 21 मई को टीएसी की बैठक होनी है. इसमें 13 विधायक और 2 मनोनीत सदस्य शामिल हैं. जिनमें बीजेपी के बाबूलाल मरांडी और चंपाई सोरेन का नाम भी है. इसे भी पढ़ें : NCP">https://lagatar.in/ncp-leader-chhagan-bhujbal-enters-mahayuti-government-takes-oath-as-minister/">NCP

नेता छगन भुजबल की महायुति सरकार में फिर से एंट्री, मंत्री पद की ली शपथ