Chaibasa: मझगांव मुख्य चौक पर भाजपा पार्टी कार्यकर्ताओं ने गुरुवार शाम मशाल जुलूस निकाल कर पंजाब की कांग्रेस सरकार के विरोध में प्रदर्शन किया. विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व पश्चिम सिंहभूम जिला के पूर्व भाजपा जिला उपाध्यक्ष अनिल बिरुली ने किया.
इसे भी पढ़ें: पूर्व CM हरीश रावत के मंच पर चाकू लेकर पहुंचा शख्स, बोला- ‘जय श्रीराम बोलो नहीं तो मार दूंगा’
पीएम की सुरक्षा से खिलवाड़: भाजपा
मालूम हो कि बुधवार को पंजाब में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के काफिले को उस समय बीच रास्ते में रोकना पड़ गया था, जब बड़ी संख्या में प्रदर्शनकारी काफिले के रास्ते में आ खड़े हुए और प्रदर्शन करने लगे. पीएम के काफिले को करीब 20 मिनट तक खड़ा रहना पड़ गया. बाद में पीएम को वापस लौटना पड़ा और उसके बाद से पूरे देश की सियासत गरम है. भाजपा के नेता व कार्यकर्ता इसे पीएम की सुरक्षा से खिलवाड़ करार दे रहे हैं. प्रदर्शन में मझगांव मंडल अध्यक्ष अशोक पिंगुवा, अल्पसंख्यक मोर्चा प्रखंड अध्यक्ष मजहर हुसैन, अनिल बिरुली, लंकेश्वर तामसोय, सादिक हुसैन, सुजीत कुमार, ललित पिंगुवा, जुमाल चातार, मनीष बिरवा, देवेंद्र लोहार, किरानी बारिक, अंकित प्रधान आदि शामिल थे.
इसे भी पढ़ें: पीएम की सुरक्षा में चूकः अमित शाह ने बनायी जांच कमिटी
[wpse_comments_template]