Giridih : गिरिडीह जिले के सभी 34 मंडलों में शुक्रवार को भाजपा कार्यसमिति की बैठक हुई. बैठक में आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बूथ सशक्तिकरण व भावी कार्ययोजना पर चर्चा हुई. 28 जुलाई को सभी बूथों पर पीएम नरेंद्र मोदी के मन की बात सुनने का निर्णय लिया गया. उस दौरान बूथ कमेटी के साथ बैठक भी होगी. इसके लिए मंडल स्तर पर एक पदाधिकारी, शक्ति केंद्र संयोजक व सह संयोजक की कमेटी बनाई गई. कमेटी बूथ स्तर पर बैठक कर मेरा बूथ सबसे मजबूत बनाने पर चर्चा करेंगे. मंडलवार हुई बैठक में गिरिडीह नगर, गिरिडीह मध्य, गिरिडीह पूर्वी, पीरटांड़, गांडेय, अहिल्यापुर, ताराटांड, बेंगाबाद, छोटकी खरगडीहा, मुफ्फसिल पश्चिम, जमुआ, हीरोडीह, झारखंडधाम, नवडीहा, चतरो, देवरी, मंडरो, धनवार, डोरंडा, घोड़थंभा, मंसाडीह, तिसरी, चंदोरी, गावां, मालडा, बगोदर, ओरा, सरिया, कोयरीडीह, बिरनी, भरकट्टा, डुमरी, निमियाघाट और ससारखो मंडल शामिल हैं. मौके पर विधायक केदार हाजरा, पूर्व विधायक निर्भय शाहाबादी, नागेंद्र महतो, दिलीप वर्मा, अशोक उपाध्याय, चुनूकांत, विनय सिंह, लक्ष्मण सिंह आदि मौजूद रहे.
यह भी पढ़ें : बोकारो : जारंगडीह में अलग-अलग सड़क हादसों में 2 घायल
Leave a Reply