Ranchi : हेमंत सरकार पर लगे भ्रष्टाचार के गंभीर आरोपों को लेकर भाजपा शनिवार से एक बार फिर जनता के बीच जाने वाली है. राज्य के सभी 24 जिलों में 19 से 21 नवंबर तक भाजपा हेमंत हटाओ, झारखंड बचाओ आक्रोश प्रदर्शन करने वाली है. इसमें पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश, विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी और भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवर दास के अलावा भाजपा के सांसद, विधायक और पदाधिकारी अलग-अलग जिला मुख्यालयों में शामिल होंगे. इस आक्रोश-प्रदर्शन के माध्यम से राज्य में भ्रष्टाचार, मुख्यमंत्री से ईडी की पूछताछ, मुख्यमंत्री के ऑफिस ऑफ प्रॉफिट, खनिजों की लूट समेत कई मुद्दों को लेकर अपनी आवाज बुलंद करेगी.
इसे भी पढ़ें – सीएम का संबोधन : मूलवासी आदिवासियों को भड़का रहा विपक्ष, सरकार की लोकप्रियता से भाजपा के पेट में हो रहा दर्द
253 प्रखंडों के प्रदर्शन में सवा दो लाख से ज्यादा लोग हुए थे शामिल
इससे पहले भाजपा ने 7 से 19 नवंबर तक राज्य के सभी प्रखंडों में सरकार के खिलाफ हल्ला बोला था. प्रदेश के सभी 24 जिलों के 253 प्रखंडो में आक्रोश जनसभा का आयोजन किया गया था. भाजपा का दावा है कि इन प्रदर्शन में राज्यभर से 2,17,309 लोग शामिल हुए थे.
भाजपा को मिल रहा है जनता का पूरा समर्थन- दीपक प्रकाश
दीपक प्रकाश ने कहा कि 19 से 21 नवंबर तक होने वाले जिला स्तरीय प्रदर्शन में भारी संख्या में लोग शामिल होंगे. भाजपा के हेमंत हटाओ, झारखंड बचाओ आक्रोश-प्रदर्शन को जनता का भारी समर्थन मिल रहा है. प्रखंडों में आयोजित आक्रोश प्रदर्शन कार्यक्रम में जिस संख्या में जनता की भागीदारी रही उसे देखते हुए कहा जा सकता है कि राज्य की हेमंत सरकार को अब राज्य की जनता एक क्षण भी गद्दी पर बैठे नहीं देखना चाहती है. जनता जान चुकी है कि जितने दिन यह सरकार राज्य में रहेगी झारखंड का विनाश भी उतना ही होगा.
इसे भी पढ़ें – सुरेश बैठा v/s समरी लाल: MLA का दूसरा गवाह बोला – आजादी से पहले यहां आए,पर प्रमाण नहीं,कोर्ट ने समरी पर जताई नाराजगी