त्रासदी : 31 शव अब तक बरामद, 197 लापता, हादसे के शिकार लोगों को राज्यसभा में श्रद्धांजलि दी गयी
एसपी ने की पुष्टि
हजारीबाग एसपी ने घटना की पुष्टि की है. एसपी ने बताया कि पत्थर माइंस में विस्फोट की सूचना उन्हें मिली है. सूचना मिलने के बाद बरकट्ठा थाना पुलिस को घटनास्थल पर पहुंचने का निर्देश दिया गया है. विस्तृत रिपोर्ट मिलने के बाद ही आगे की जानकारी मिल पायेगी. इस बीच सूत्रों ने बताया है कि पत्थर के जिस खदान में विस्फोट हुआ है वह अवैध है. क्षेत्र के एक राजनेता के करीबी इस माइंस का संचालन करते हैं. घटना के बाद माइंस संचालक घटनास्थल से निकल गये हैं. इसे भी पढ़ें- राजधानी">https://lagatar.in/more-than-14-lakh-meters-of-drains-made-without-planning-in-the-capital-in-which-dead-was-65-percent/26166/">राजधानीमें बिना प्लानिंग बनायी गयी 14.1 लाख मीटर लंबी नालियां, जिसमें 65 फीसदी हो गया डेड

Leave a Comment