LagatarDesk : माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर ने 20 अप्रैल की आधी रात को राजनीतिक, बॉलीवुड और खेल जगत की कई हस्तियों के अकाउंट हटाये गये ब्लू टिक को वापस बहाल कर दिया है. इतना ही नहीं मरे हुए लोगों का भी ट्विटर अकाउंट वैरिफाइड हो गया है. ट्विटर ने उन अकाउंट से ब्लू टिक हटा दिये थे, जिसने सब्सक्रिप्शन के लिए पेमेंट नहीं किया था. हालांकि अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि इन लोगों ने ब्लू टिक सब्सक्रिप्शन के लिए भुगतान किया है या नहीं. ट्विटर ने भी ब्लू टिक बहाल करने को लेकर कोई बयान नहीं दिया है.
इन लोगों के ट्विटर अकाउंट पर दिखने लगा ब्लू टिक
ट्विटर के इस कदम के बाद यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक बसपा सुप्रीमो मायावती, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, नीतीश कुमार, राजनीतिक दलों के नेताओं के ट्विटर अकाउंट में फिर से ब्लू टिक आ गया है. इसके अलावा पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली, क्रिकेटर रोहित शर्मा, अभिनेता शाहरुख खान, अक्षय कुमार, सुपरस्टार अमिताभ बच्चन सहित अन्य कई हस्तियों के ट्विटर अकाउंट में ब्लू टिक नजर आ रहे हैं.
बिना पेमेंट किये उमर अब्दुल्ला के ट्विटर अकाउंट पर आया ब्लू टिक
जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला के ट्विटर अकाउंट पर भी अब ब्लू टिक दिखने लगा है. हालांकि इसके लिए उन्होंने कोई भुगतान नहीं किया है. नोबेल पुरस्कार विजेता मलाला यूसुफजई ने ब्लू टिक मिलने की खुशी ट्विटर पर ही जाहिर की है. कई ऐसे चर्चित लोगों के ट्विटर खातों पर भी ब्लू टिक बहाल हो गये हैं, जिनका निधन हो चुका है. इनमें चैडविक बोसमैन, कोबे ब्रायंट और माइकल जैक्सन का नाम शामिल है.
I don’t know what happened but I’m happy to have my blue tick back so everyone knows I am still Malala 🌝
— Malala Yousafzai (@Malala) April 22, 2023
Leave a Reply