Jamshedpur: टेल्को थाना क्षेत्र के वीर बिरसागढ़ बस्ती के एक बंद घर से गुरुवार की रात नानी और नाती का शव बरामद किया गया है. शव से दुर्गंध आने के कारण पुलिस को शव तक पहुंचने में दो घंटे तक का समय लग गया. पुलिस स्थानीय लोगों के हिसाब से ही बता रही है कि शव नानी और नाती की है. हालांकि बस्ती का कोई भी व्यक्ति दोनों का नाम नहीं बता पा रहे हैं. नाती का नाम कुछ लोग लेबा बता रहे हैं. यह उसका पुकारू नाम था. पुलिस का कहना है कि जिस मकान से शव बरामद किया गया है वह मकान पिछले तीन दिनों से बंद था. ऐसा स्थानीय लोग भी बता रहे हैं.
इसे भी पढ़ें- साइबर अपराधियों के खिलाफ साक्ष्य जुटाने पहुंची ED, 11 बैंकों में खंगाले दस्तावेज
स्थानीय लोग समझ रहे थे कि मकान बंद है तो परिवार के लोग कहीं बाहर गए होंगे. शव से दुर्गंध आने के कारण कोई भी पुलिसकर्मी वहां पर जाने से कतरा रहे थे. पुलिस का कहना है कि शव तीन दिन पुराना लग रहा है. हालांकि अभी तक शव का कोई भी दावेदार नहीं पहुंचा है. नानी और नाती की मौत कैसे हुई है यह पुलिस के लिए जांच का विषय है. पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारण पता चल सकेगा.
इसे भी पढ़ें- जामताड़ा में पुलिस के हत्थे चढ़े 5 साइबर अपराधी, एक फरार