Bahragoda : बड़शोल थाना क्षेत्र के पाथरा पंचायत के गौरीशोल गांव में सोमवार की सुबह एक किशोरी का शव पेड़ से झूलता मिला. किशोरी की पहचान सुकुमार नायक की पुत्री रायमुनि 16 वर्ष के रूप में की गई है. संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिलने के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई है. ग्रामीणों ने इसकी सूचना बड़शोल पुलिस को दी. सूचना पाकर बड़शोल के थाना प्रभारी शशि कुमार एवं एएसआई केपी सिंह पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. ग्रामीणों के सहयोग से शव को पेड़ से नीचे उतारा गया तथा परिजनों से घटना के बारे में जानकारी ली गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए घाटशिला अनुमंडल अस्पताल भेज दिया है. इस मामले में किशोरी का प्रेमी लापता है. दूसरी ओर, किशोरी के परिजनों ने बेटी की हत्या का आरोप लगाया है.


रविवार को दिन में ही प्रेमी के घर से निकले थे दोनों
युवती के पिता सुकुमार नायक एवं चाचा मंगल नायक ने बताया कि किशोरी का प्रेम प्रसंग बहरागोड़ा थाना क्षेत्र के केशरदा गांव के युवक बेजो नायक के साथ चल रहा था. पिछली अष्टमी के दिन जब घर पर कोई नहीं था तो युवक चोरी छिपे आया और उसे अपने साथ लेकर अपने घर भाग गया. जब हम घर पहुंचे तो वह वह घर पर नहीं थी. हमलोगों ने सोचा की सहेलियों के साथ मानुषमुड़िया गांव में दुर्गापूजा देखने गई होगी. जब किशोरी शाम तक घर नहीं लौटी तो उसकी काफी खोजबीन की गई परंतु वह नहीं मिली. उसके बाद पता चला कि वह केशरदा गांव के बेजो नायक नामक युवक के साथ भाग गई है ओर उसी के घर पर है. हम युवक के घर पहुंचे ओर देखा कि किशोरी वहीं है. उसके बाद हमलोगों ने बातचीत की और युवक अपने ही समाज का होने के कारण उसके परिजनों संग बातचीत कर शादी की तिथि तय की. आगामी 2 नवंबर को दोनों की शादी तय हुई थी. हमने किशोरी को उसी के घर छोड़ दिया और अपने घर आ गए तथा शादी की तैयारियों में जुट गए. रविवार की शाम युवक के बड़े भाई ने हमारे घर पर फोन कर बताया कि मेरा भाई और होने बाली बहू आपके घर गए हैं क्या? तो हमने कहा नहीं आये तो उसने बताया कि घर से सुबह करीब 11 बजे बहरागोड़ा अस्पताल जाने के नाम पर बाहर गए हैं और अभी तक घर नहीं लौटे हैं. आज सुबह जब गौरीशोल के ग्रामीण शौच के लिए गांव के पास ही झाड़ियों में गए तो झाड़ी के अंदर एक पेड़ से किसी की झूलती हुई लाश देखी. युवती के परिजनों ने जब केशरदा गांव के युवक के बड़े भाई को इसकी सूचना दी तो उसने कहा कि उसका भाई घर नहीं लौटा है और फोन भी रिसीव नहीं कर रहा है. युवती के परिजनों ने आरोप लगाया कि उसकी हत्या की गई है और साक्ष्य छिपाने के लिए शव को वृक्ष से लटका दिया गया है. बडशोल पुलिस ने शव को अपने कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए घाटशिला अनुमंडल अस्पताल भेज दिया.
किशोरी का शव जमीन से करीब 15 फीट की ऊंचाई पर अपनी ही साड़ी के फंदे से झूलती हुई मिली है. पुलिस सभी पहलुओं की जांच में जुट गई है. मामला हत्या का है या आत्महत्या का इसका खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही होगा.
शशि कुमार, बड़शोल थाना प्रभारी