Bokaro : बोकारो पुलसि ने सेक्टर 12 में हुए गोलीकांड के चर्चित मामले का उद्भेदन कर लिया है. एक दिसंबर को 67 वर्षीय रिटायर्ड बीएसएल कर्मी ललन सिंह की गोली मारकर हत्या का प्रयास किया गया था. गोली लगने से ललन सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए थे. पुलिस ने हत्या की साजिस के इस मामले में एक युवती सहित तीन मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों में सेक्टर 12 जोड़ा टावर निवासी पुष्पा देवी उर्फ सुमन देवी (26 वर्ष), दुंदीबाद झोपड़ी निवासी रोशन कुमार उर्फ देव कुमार (20 वर्ष) व उसका एक साथी शामिल है. रोशन कुमार का आपराधिक इतिहास रहा है. पुलिस ने उनके पास से एक देसी पिस्टल, एक कारतूस, घटना में प्रयुक्त बाइक व दोनों आरोपियों के मोबाइल फोन बरामद किए हैं.
बोकारो एसपी मनोज स्वर्गियारी ने बताया कि आरोपियों ने ललन सिंह की हत्या कर उनके घर से पैसे लूटने की योजना बनाई थी. लेकिन उनकी योजना सफल नहीं हो पाई. ललन सिंह मनी लेंडर का काम करते हैं, जिसमें वह पैसे उधारी पर देते हैं. आरोपियों को शक था कि उनके घर में काफी पैसे हैं, इसलिए उन्होंने षड्यंत्र रचकर ललन सिंह को वारदात स्थल पर बुलाया और गोली चला दी. युवती पुष्पा देवी पिछले छह महीने से फोन के जरिए ललन सिंह के संपर्क में थी. इस घटना को अंजाम लिए आरोपी ने एक दोस्त से मोबाइल फोन उधार लिया था. ललन सिंह के बयान पर सेक्टर 12 थाना में मामला दर्ज किया था. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए एसपी ने सिटी डीएसपी के नेतृत्व में टीम का गठन किया था. तकनीकी साक्ष्यों व अन्य सबूतों के आधार पर घटना में शामिल मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया. छापेमारी टीम में सिटी डीएसपी आलेक रंजन, सेक्टर 12 थाना प्रभारी सुभाष चंद्र सिंह, सेक्टर 4 थाना प्रभारी संजय कुमार, बीएस सिटी थाना प्रभारी सुदामा कुमार दास, सेक्टर 6 थाना के एसआई प्रभात कुमार समेत अन्य जवान शामिल थे.
यह भी पढ़ें : नक्सलियों की धमकी मामले में केस दर्ज नहीं करने वाले पुलिस अफसरों पर होगी कार्रवाईः DGP