Bokaro : बोकारो पुलिस ने स्क्रैप कारोबारी शंकर रवानी हत्याकांड का खुलासा कर दिया है. पुलिस ने हत्या का मुख्य आरोपी राजू दुबे, साजिशकर्ता अशोक सम्राट सहित 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. सभी को शनिवार को सेक्टर नौ हरला थाने में मीडिया के समक्ष सभी आरोपियों को पेश किया गय. शंकर रवानी की हत्या 18 जुलाई की सुबह बसंती मोड़ पर गोली मारकर कर दी गई थी. हत्याकांड के बाद जिस प्रकार धनबाद के सांसद ढुल्लू महतो ने बोकारो के एसपी के साथ बदजुबानी की और फिर दिशा की बैठक में डीसी विजया जाधव ने सांसद को गरिमा का पाठ पढ़ाया था उससे यह मामला हाईप्रोफाइल बन गया था. एसपी पूज्य प्रकाश ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सिटी डीएसपी के नेतृत्व में एसआईटी का गठन कर 9 दिन के भीतर आरोपियों को गिरफ्तार कर हत्याकांड का पटाक्षेप कर दिया. एसआईटी टीम में हरला थाना प्रभारी, बालीडीह थाना प्रभारी, सेक्टर 12 थाना प्रभारी, सेक्टर-4 थाना प्रभारी व अन्य तेज तर्रार पुलिस पदाधिकारी शामिल थे.
ऐश पौंड में ठेकेदारी के वर्चस्व में हुई थी हत्या
गिरफ्तार मुख्य आरोपी राजू दुबे ने पुलिस की पूछताछ में कबूल किया कि ऐश पौंड में ठीकेदारी में वर्चस्व को लेकर उसने अपने विरोधी शंकर रवानी को शूटरों की मदद से मौत के घाट उतरवा दिया. अशोक सम्राट के साथ मिलकर हत्या की योजना बनाई गई. इसके बाद महुआर के परिक्षित सिंह उर्फ राजा, श्याम कुमार रवानी व अमित कुमार पानी से शंकर रवानी की रेकी करवाई. अशोक सम्राट की निशानदेही पर पुलिस को अपराधकर्मियों के ठहरने के ठिकाने से हत्या में प्रयुक्त सेवरलेट कंपनी की कार व बाइक बरामद कर ली है. अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापामारी कर रही है.
यह भी पढ़ें : रांची: बॉक्साइट व्यवसाई ज्ञान चंद अग्रवाल पर हमला मामले में 5 बरी
Leave a Reply