Bokaro : श्रम, नियोजन, प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग, झारखण्ड सरकार के अन्तर्गत स्किल एक्विजिशन एंड नॉलेज अवेयरनेस फॉर लाइवलीहुड प्रमोशन (संकल्प) परियोजना के तहत शनिवार को चंदनकियारी प्रखंड परिसर में कौशल जागरूकता शिविर आयोजित हुआ. शिविर में जिला कौशल कार्यालय बोकारो की ओर से कौशल विकास से संबंधित पहुलओं की जानकारी देने के साथ-साथ विभिन्न जॉब रोल में निबंधन भी किया गया.

कैंप का उद्घाटन चंदनकियारी सीओ रामा रविदास, कौशल पदाधिकारी प्रवीण कुमार ने दीप प्रज्जवलित कर किया. शिविर में सभी प्रखंड के प्रशिक्षण सेवा प्रदाताओं ने हिस्सा लिया. कैंप में जिला कौशल पदाधिकारी व बीडीओ ने 52 छात्राओं को नियोजन पत्र भी दिया. कैंप में कुल 190 छात्र-छात्राओं का निबंधन किया गया.
कैम्प में प्रशिक्षण सेवा प्रदाता कंपनी मोजाइक प्रा.लि., वेंचर स्किल प्रा.लि., सोमेश्वर नाथ महादेव ट्रस्ट, विनायक फंडामेंटल रिसर्च एंड एजुकेशन, यूनिवर्सल आइडियल सेवा समिति, जीमिट प्रा.लि. और बढ़ते कदम शामिल हुई. मौके पर सीओ रामा रविदास, जिला कौशल पदाधिकारी प्रवीण कुमार, सभी प्रशिक्षण सेवा प्रदाता के प्रतिनिधि व कौशल विभाग के सभी कर्मी आदि उपस्थित थे.
यह भी पढ़ें : कसमार : गुवई नदी में चेक डैम का विधायक की पत्नी ने किया शिलान्यास


