पिंड्राजोरा में चास कॉलेज के पास हादसा, घायलों का नर्सिंग होम में इलाज
Bokaro : पिंड्राजोरा थाना क्षेत्र के चास कॉलेज के पास एनएच 32 पर 31 अगस्त गुरुवार की सुबह अनियंत्रित ट्रक ने एंबुलेंस को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी. घटना में एंबुलेंस पर सवार जयतारा गांव निवासी मां और उसका मासूम बेटा घायल हो गए. पुलिस ने घायल रीता देवी और उसके 3 वर्षीय पुत्र उदय कुमार को आईटीआई मोड़ के पास स्थिति नर्सिंग होम में भर्ती कराया है. भीड़ ने ट्रक चालक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. चालक को पुलिस ने पिंड्राजोरा थाना में रखा हैं. जबकि ट्रक को जब्त कर एनएच किनारे पेट्रोल पंप के पास खड़ा कर दिया गया हैं.
ग्रामीणों ने बताया कि जयतारा गांव निवासी एंबुलेंस संख्या जेएच 01 सीबी-0785 का चालक पिंटू बाउरी अपनी पत्नी और बेटे को लेकर रक्षाबंधन का त्योहार मनाने रांची से अपने गांव आ रहा था. वह रांची के रिम्स में एंबुलेंस चलाता है. पिंटू एंबुलेंस को चास कॉलेज के पास सड़क किनारे खड़ा कर लघुशंका करने चला गया. तभी ट्रक संख्या जेएच09 बीसी 0233 ने पीछे से आकर जोरदार टक्कर मार दी.
यह भी पढ़ें : डुमरी में ‘इंडिया’की जीत तय, अपना कीमती वोट बर्बाद नहीं करें- सत्यानंद भोक्ता