रांची डीसी ने बैठक की, प्री मैट्रिक छात्रवृत्ति के लिए 1566 स्कूलों के 127314 स्टूडेंट्स की सूची पर चर्चा
स्कूल प्रबंधन और अभिभावक महासंघ में वार्ता
स्कूल के प्रबंधक फादर रेजीसी वर्गिस एवं अभिभावक महासंघ के जिला अध्यक्ष नीरज पटेल एवं अभिभावक नविन कुमार, निरज सिंह के शामिल हुए. वार्ता में नीरज पटेल ने कहा कि, जिन बच्चों का ऑनलाइन क्लास से नाम काटा गया है, सबसे पहले उनका नाम जोड़ा जाए एवं वैसे अभिभावक जो फीस जमा करने में सक्षम नहीं हैं. उनका फीस माफ किया जाए. साथ ही आनलाइन की शिक्षा शुल्क में कुछ रियायत दी जाए. क्योंकि उसमें अभिभावकों पर भी बोझ पड़ रहा है. मौके पर उपस्थित महासंघ के उपाध्यक्ष अमित कुमार ने कहा कि, आए दिन स्कूल के द्वारा ऑनलाइन क्लास से बच्चों को हटाया जा रहा है. उन्हें वार्षिक परीक्षा में शामिल होने नहीं दिया जाना, अभिभावकों और बच्चों को मानसिक रूप से प्रताड़ित किए जाने जैसा है. आज फादर/प्रबंधक के द्वारा यह आश्वासन दिया गया है कि, जो अभिभावक अपने बच्चों का स्कूल फीस जमा करने में सक्षम नहीं हैं, वो स्कूल में आवेदन के साथ आकर उनसे मुलाकात करें. इसे भी पढ़ें- झारखंड">https://lagatar.in/jharkhand-private-school-association-holds-meeting-to-open-offline-school-in-dhanbad/25160/">झारखंडप्राइवेट स्कूल एसोसिएशन ने धनबाद में ऑफलाइन स्कूल खोलने को लेकर बैठक https://youtu.be/ozWZ2wkcN8Y

Leave a Comment