Search

बोकारो : अतिक्रमणकारियों के खिलाफ चला बुलडोजर, कई दुकानों को हटाया गया

Bokaro : बोकारो रामगढ़ फोरलेन के आईटीआई मोड में सड़क किनारे अतिक्रमण पर चला बुलडोजर. अतिक्रमणकारियों के खिलाफ चास नगर निगम ने अभियान चलाकर वहां लगाए जा रहे अनाधिकृत रूप से दुकानों को हटाने का काम किया है. इसे भी पढ़ें -भारत-अमेरिका">https://lagatar.in/bidens-economic-policies-can-strengthen-indo-us-business-relationship/19904/">भारत-अमेरिका

के कारोबारी रिश्ते को मजबूती दे सकती हैं बाइडेन की आर्थिक नीतियां

सड़क किनारे कई दुकानों ने किया था अतिक्रमण

इस दौरान सड़क किनारे एक दर्जन से अधिक लोगों ने अतिक्रमण करने के उद्देश्य से कई झोपड़ी नुमा दुकानों का निर्माण कर दिया था. इसकी सूचना जब चास नगर निगम के अपर नगर आयुक्त को हुई. तो उन्होंने नगर प्रबंधक की अगुवाई में एक टीम को जेसीबी के साथ मौके पर भेजा और वहां लगाये जा रहे अनाधिकृत रूप से दुकानों को हटाने का काम करवाया. इसे भी पढ़ें -सत्ता">https://lagatar.in/the-person-sitting-at-the-top-is-occupying-120-acres-of-land-in-hehal-3/19877/">सत्ता

शीर्ष पर बैठा शख्स करा रहा हेहल में 120 एकड़ जमीन पर कब्जा- 3

दुकानदारों हो रही रोजी- रोटी की चिंता

इस दौरान महीनों से वहां टायर पंचर बनाने वाले एक व्यक्ति ने बताया कि उन्होंने दो महीने से पहले से यहां दुकान खोल रखी थी. इसी दुकान के सहारे पूरे परिवार का पेट भी चल रहा था. लेकिन जिस प्रकार से नगर निगम ने दुकान को तहस-नहस करने का काम किया है. उनके सामने अब रोजी-रोटी संकट उत्पन्न हो गई है. उन्होंने कहा कि लॉकडाउन में व्यवसाय ऐसे ही चौपट हो चुका था. लेकिन इस प्रकार की कार्रवाई से परेशानियों  अब और बढ़ गई है. इसे भी पढ़ें -दुनिया">https://lagatar.in/ambani-is-at-number-11-among-the-worlds-rich-total-assets-is-approx-81-billion/19888/">दुनिया

के अमीरों में अंबानी 11वें नंबर पर, कुल संपत्ति 81.2 अरब डॉलर हुआ

कई दुकानों को हटाने का किया जा रहा काम

वही चास नगर निगम के नगर प्रबंधक ने बताया कि दो दिनों से यहां कुछ लोग अतिक्रमण कर दुकानों का निर्माण कर रहे थे. इसकी सूचना जब नगर निगम को हुई तो अतिक्रमणकारियों के द्वारा बनाए जा रहे आज कई दुकानों को हटाने का काम किया गया है. इसे भी पढ़ें -विवादों">https://lagatar.in/despite-being-in-controversy-these-two-films-are-being-released-on-netflix/19882/">विवादों

में रहने के बाद भी Netflix पर रिलीज हो रही हैं ये दो फिल्में

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp