कसमार में हादसा, पूजा करने रजरप्पा जा रहे थे कार सवार
Kasmar (Bokaro) : बोकारो-रामगढ़ एनएच-23 पर कसमार के कमलापुर के पास शुक्रवार को तेज रफ्तार बस ने एक कार में टक्कर मार दी. घटना में कार पर सवार बालीडीह झोपड़ी कॉलोनी निवासी सत्येंद्र गुप्ता (45 वर्ष) की मौत हो गई, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसा तड़के करीब 4.30 बजे हुआ. स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को पेटरवार सीएचसी पहुंचाया गया, जहां प्राथिमिक उपचार के बाद डॉक्टर ने गंभीर स्थिति को देखते उन्हें बीजीएच बोकारो रेफर कर दिया.
जानकारी के अनुसार, बालीडीह झोपड़ी कॉलोनी के सत्येंद्र गुप्ता, महेंद्र साव व रमाकांत गुप्ता मां छिन्नमस्तिका मंदिर में पूजा करने कार से रजरप्पा जा रहे थे. तभी कमसमार में कमलापुर के समीप एनएच पर रांची से बोकारो की ओर जा रही बस ने कार में जोरदार टक्कर मार दी. कार पर सवार सभी लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना मिलते ही कसमार थाना प्रभारी भजन लाल महतो पुलिसकर्मियों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और ग्रामीणों की मदद से घायलों को अस्पताल भेजवाया.
यह भी पढ़ें : धनबाद : 2.26 लाख रुपए के लालच में प्रेमी ने की थी महिला की हत्या
[wpse_comments_template]