Bokaro: शहर में अपराधियों का हौसला इतना बढ़ गया है कि वे अब व्यवसायियों को जान से मारने की धमकी देने लगे हैं. मामला बोकारो के सिटी सेंटर का है. सिटी स्थित मारुति शोरूम के कॉमर्शियल मैनेजर मनीष बंसल को जान से मारने की धमकी दी गई है. इस संबंध में मैनेजर ने सेक्टर चार पुलिस को लिखित शिकायत की है. शिकायत के अनुसार मंटू मंडल नामक व्यक्ति कुछ सहयोगियों के साथ शोरूम में आया था. उसने मारुति वैगनआर कार की खरीद पर एक लाख रुपये डिस्काउंट की मांग की. इनकार करने पर गाली गलौज शुरू कर दी. फिर कुछ असामाजिक तत्वों को बुलाकर मोबाइल से फोटो भी खिंचवाया और जान से मारने की धमकी देकर चला गया. मनीष ने बताया कि धमकी देने वाला बोकारो में एक साथ पांच लोगों की हत्या कर चुका है. वह उसे भी जान से मार देगा. शुरुआती जांच में यह बात सामने आई है कि आरोपी सिटी थाना क्षेत्र में हुए आरपी मिश्रा नरसंहार का आरोपी रह चुका है. बता दें कि आरपी मिश्रा का पत्नी व तीन बेटे और बेटियों सहित कुल पांच सदस्यो को एक साथ मौत के घाट उतार दिया गया था. इसे भी देखें- घटना बोकारो में अबतक की सबसे संगीन व एक मात्र नरसंहार की घटना है. इस नरसंहार में मंटू मंडल मुख्य आरोपी के तौर पर सुर्खियों में आया था. पर कोर्ट ने सबूत के अभाव व तथ्यों की कमी के कारण उसे बाइज्जत बरी कर दिया था. कोर्ट ने अपने फैसले में इसके लिए सिटी पुलिस के गलत अनुसंधान को जिम्मेदार ठहराया था. अनुसंधान के दौरान सबूतों व अभिलेखों के कई हिस्सों को गायब कर दिया गया था. इस लिहाज से जान मारने की धमकी मनीष के लिए चिंता का विषय है. सेक्टर चार थाने के दरोगा जगदीश प्रसाद ने कहा कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है. दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. इसे भी पढ़ें-बोकारो:">https://lagatar.in/bokaro-program-for-conservation-and-reduction-of-exploitation-of-petroleum-products/19012/">बोकारो:
पेट्रोलियम पदार्थों के संरक्षण और दोहन कम करने को लेकर हुआ कार्यक्रम
बोकारो: व्यवसायी को मिली जान से मारने की धमकी, शिकायत दर्ज

Leave a Comment