Bokaro: गोमिया के स्वांग के एक परिवार के लिए रविवार की सुबह दुखदायी रही. स्वांग के न्यू माइनर्स स्थित सीसीएल आवासीय कॉलोनी में सीसीएलकर्मी छोटेलाल के क्वार्टर में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई. यह घटना सुबह तीन-चार बजे हुई. घटना के समय पूरा परिवार गहरी नींद में सोया हुआ था. शॉर्ट सर्किट से आग लगने का उन्हें पता नहीं चल सका. कुछ देर बाद आग फैलता गया. जब कमरे में चारों तरफ धुआं भर गया तब उन्हें सांस लेने में तकलीफ होने लगी उनकी नींद टूटी तब तक काफी देर हो चुकी थी.
इसे भी पढ़ें –जमशेदपुर: साकची बाजार के जलेबी लाइन में लगी भीषण आग, कई दुकानें जलकर राख
पड़ोसियों की मदद से आग बुझी
नींद टूटने के बाद छोटेलाल पत्नी और दो बच्चों के साथ घर के पीछे की तरफ गये. वहां से निकलने का कोई रास्ता नहीं था. तब सभी दस फीट ऊंची दीवार को फांदकर बाहर आये. उन्होंने शोर करना शुरु कर दिया. तब तक पड़ोसी जमा हो गये.
वे लोग अपने घरों ते बाल्टी में पानी भरकर आग बुझाने का प्रयास किये. तब तक काफी देर हो चुकी थी. आग पर काबू नहीं पाया जा सका. इस दौरान फायर स्टेशन को खबर की गई. दमकल की गाड़ी पहुंची, लेकिन सबकुछ जलकर राख हो चुका था.
इसे भी पढ़ें –साहेबगंज के सूर्या सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में लगी आग, करीब 10 लाख के नुकसान का अनुमान
लाखों की संपत्ति का नुकसान हुआ
इस भीषण आग से काफी नुकसान हुआ. घर में रखी बाइक पैशन प्रो मोटरसाइकिल और एलईडी टीवी जल गई. इसके अलावा वाशिंग मशीन, कूलर, स्टेबलाइजर, फ्रीज, पंखा, बैट्री, इनवर्टर, पलंग और कपड़े जल गये. इस घटना में लगभग 3 लाख रुपये से अधिक मूल्य की संपत्ति जलकर राख हो गई.
इसे भी पढ़ें –खलिहान में लगी आग, 2 लोगों की मौत, 3 लोग झुलसे