Bokaro : बोकारो जिले के 17 परीक्षा केंद्रों में आज झारखंड डिप्लोमा स्तर संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा का आयोजन किया गया है. इस परीक्षा में 10,092 परीक्षार्थी हिस्सा ले रहे हैं. सभी परीक्षा केंद्रों में सीसीटीवी कैमरे से निगरानी रखी जा रही है. सुबह से ही परीक्षार्थी केंद्रों में पहुंचे हुए हैं. परीक्षार्थी पुलिस पदाधिकारी और दंडाधिकारी की मौजूदगी में केंद्रों में प्रवेश कर रहे हैं. (पढ़ें, थाना प्रभारी पर लगा आपराधिक तत्वों को संरक्षण देने का आरोप)
अधिकारी परीक्षा केंद्रों का ले रहे हैं जायजा
केंद्रों पर पहुंचे परीक्षार्थियों ने बताया कि वो परीक्षा देने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. सभी अच्छी तैयारी के साथ परीक्षा देने आये हैं. दूसरी तरफ अधिकारी भी लगातार परीक्षा केंद्रों का जायजा ले रहे हैं. हर केंद्र पर करीब 500-600 परीक्षार्थी बैठे हैं. बता दें कि यह परीक्षा राज्य के तीन शहरों में परीक्षा आयोजित की गयी है.यह परीक्षा दो पालियों में हो रही है. जिसमें 120 नंबर का जनरल इंजीनियरिंग के प्रश्न होंगे. वहीं दूसरी पाली में 120 नंबर का ब्रांच से संबंधित प्रश्न आयेंगे.
जिला प्रशासन ने एक दिन पहले ही कर ली सारी तैयारियां
मालूम हो कि बोकारो जिला प्रशासन ने परीक्षा को लेकर सारी तैयारियां कल ही कर ली थी. उपायुक्त सह परीक्षा के जिला समन्वयक कुलदीप चौधरी ने शनिवार को जिला समाहरणालय सभागार में प्रतिनियुक्त स्टैटिक दंडाधिकारी और गश्ती दंडाधिकारियों के साथ बैठक की थी. साथ ही सभी पदाधिकारियों को आयोग के गाइडलाइन का बखूबी अनुपालन करने का दिशा-निर्देश दिया था.
Leave a Reply