Ranchi : झारखंड कांग्रेस में सबकुछ सामान्य नहीं है, कयास लगाए जा रहे हैं की झारखंड के कद्दावर कांग्रेसी फुरकान अंसारी द्वारा बोकारो में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान प्रदेश प्रभारी समेत झारखंड कांग्रेस के अन्य नेताओं की खिलाफत उन्हें भारी पड़ सकती है, ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि फुरकान अंसारी के प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद बोकारो जिला कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष मंजूर अंसारी ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष रामेश्वर उरांव को पत्र लिखकर पुरे प्रकरण के अवगत कराया है. अपने पत्र में मंजूर अंसारी ने लिखा है की फुरकान अंसारी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान राहुल गांधी समेत झारखंड कांग्रेस के प्रभारी और अन्य नेताओं के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की है, इसलिए उनके खिलाफ झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमिटी अविलंब कार्र्रवाई करे.
जानें क्या कहा था फुरकान अंसारी ने
इसे पढ़ें- कांग्रेस में घमासानः बोले फुरकान अंसारी ‘मैं तो आरपीएन सिंह को प्रखंड अध्यक्ष भी नहीं बनाता’
झारखंड के कद्दावर कांग्रेसी नेता और अल्पसंख्यकों का चेहरा माने जाने वाले फुरकान अंसारी ने झारखंड प्रदेश कांग्रेस प्रभारी आरपी सिंह पर हमला बोलते हुए कहा है कि अगर मेरा बस चलता तो मैं आरपीएन सिंह को प्रखंड का अध्यक्ष भी नहीं बनने देता. बिहार चुनाव में कांग्रेस को मिली करारी हार के बाद अब कांग्रसियों के निशाने पर राहुल गांधी भी आ गए हैं. झारखंड के दिग्गज कांग्रेसी नेता फुरकान अंसारी ने खुलकर कहा था की कांग्रेस को बचाने के लिए मां-बेटे को कार्य करने के तरीके को बदलना होगा. फुरकान अंसारी बोकारो में मीडिया से बात करते हुए यही नहीँ रुके उन्होंने बिहार की चुनावी सभा मे राहुल गांधी द्वारा दिए गए भाषण का जिक्र करते हुए कहा कि उन्हें कहां क्या बोलना है इसका भी ज्ञान नहीं है. राहुल गांधी द्वारा हो रही इन गलतियों को हार का कारण बताते हुए उन्होंने कहा की राहुल गांधी के ऑफिस में बैठे नौसिखियों की वजह से ऐसा हो रहा है.