Bokaro : डेढ़ करोड़ रुपयों की लागत से बने बोकारो जिला परिषद के भवन में महज पांच वर्ष में ही कई जगहों में दरारें पड़ गयी हैं. इन्हें छिपाने के लिए दरारों को सीमेंट से भरने का काम शुरू किया गया है. यह बिल्डिंग वर्ष 2014-15 में करीब डेढ़ करोड़ की लागत से बनी थी. जिला परिषद ने इस बिल्डिंग का 2017 में अधिग्रहण किया है. बता दें कि इसी भवन में जिला अभियंता भी बैठते हैं. भवन निर्माण विभाग ने इस भवन का निर्माण कराया है.
इसे भी पढ़ें –जम्मू-कश्मीर में हुए मुठभेड़ में दो आतंकवादी ढ़ेर
गुणवत्ता जांच के लिए कमेटी बनेगी- अध्यक्ष
बोकारो जिला परिषद की अध्यक्ष सुषमा देवी ने कहा कि भवन निर्माण कार्य की जांच के लिए अभियंताओं की एक कमेटी का गठन किया जायेगा. जांच रिपोर्ट आने के बाद अगर गड़बड़ी पाई गयी, तो संबंधित लोगों के खिलाफ कार्रवाई होगी. भवन निर्माण में घटिया मैटेरियल घटिया इस्तेमाल किये जाने की आशंका जताई जा रही है.
इसे भी पढ़ें –रांची : टेरर फंडिंग के बड़े आरोपियों की गिरफ्तारी बनी NIA के लिए चुनौती
डीडीसी ने भी दिया जांच के संकेत
बोकारो के उप विकास आयुक्त ने भी जांच कराने का संकेत दिया है. उन्होंने इस मामले में अनभिज्ञता जाहिर की है, लेकिन यह साफ किया कि मामला गंभीर है. इसकी जांच करायी जायेगी. उन्होंने जिप कार्यालय में तैनात कर्मियों से संचिका मांगी है. जरूरत पड़ी, तो इस पर जांच होगी तथा अगर गड़बड़ी हुई, तो दोषियों पर कार्रवाई होगी.
इसे भी पढ़ें –गिरिडीह : 10 लाख ईनामी नक्सली प्रशांत मांझी समेत छह नक्सली गिरफ्तार, एके-47 बरामद