Bokaro : झारखंड समेत कई राज्यों में आतंक का पर्याय बने अपराधी राजेश सिंह का शूटर बिटू सिंह को बोकारो की चास पुलिस ने पश्चिम बंगाल के कोलकाता से गिरफ्तार कर लिया है. शूटर की गिरफ्तारी के लिए बोकारो पुलिस कई राज्यों में खाक छान रही थीं. कुख्यात बिटू पर कई मामले दर्ज हैं.
इसे भी पढ़े : रांची : पिता की नासाज़ सेहत का हाल जानने पहुंचे तेजप्रताप यादव ने नीतीश पर बोला हमला
चीरा चास के एक गोलीकांड में बिटू को अभियुक्त बनाया गया था
बता दें कि पूर्व में चीरा चास के एक गोलीकांड में बिटू को अभियुक्त बनाया गया था, तबसे बिटू सिंह फरार चल रहा था. पुलिस गिरफ्तार कर इसे बोकारो लायी, जहां सदर अस्पताल में मेडिकल कराकर उसे मंडल कारा चास भेज दिया गया. चास इंस्पेक्टर अमिताभ राय ने बताया कि बिटू राजेश सिंह के लिए काम करता है.
बिटू राजेश सिंह का दाहिना हाथ माना जाता है.मालूम हो राजेश सिंह पर कई मामले दर्ज हैं जो फरार चल रहा है. आरोप है कि राजेश व बिटू कई जगहों से रंगदारी वसूल करते हैं. इंस्पेक्टर ने बताया कि चीरा चास में हुई गोलीबारी भी रंगदारी से सम्बंधित हैं. पुलिस राजेश सिंह की गिरफ्तारी के लिए उसके संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है.
इसे भी पढ़े : Lagatar live में जानें झारखंड में पंचायत चुनाव पर क्या सोचते हैं पंचायत प्रतिनिधि और ग्रामीण