Bokaro : बोकारो के डीसी कुलदीप चौधरी व डीडीसी कीर्तीश्री जी ने चास नगर निगम कार्यालय के समीप निर्माणाधीन बहुद्देशीय सांस्कृतिक केंद्र का मंगलवार को औचक निरीक्षण किया. मौके पर अपर नगर आयुक्त सौरव कुमार भुवानिया, चास अनुमंडल पदाधिकारी ओम प्रकाश गुप्ता उपस्थित थे. डीसी व डीडीसी ने सांस्कृतिक केंद्र के निर्माणाधीन हॉल, कैफेटेरिया, जिम आदि का जायजा लिया. उन्होंने निर्माण करा रही एजेंसी से विस्तार से जानकारी ली और कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया. वहीं, अपर नगर आयुक्त को निर्माण कार्य़ की प्रगति की निगरानी रखने को कहा. डीसी ने जिला परिषद कार्यालय में निर्माणाधीन कांफ्रेंस हाल का भी जायजा लिया. मौके पर अपर नगर आयुक्त सौरव कुमार भुवानिया, जिला आपदा प्रबंधन पदाधिकारी शक्ति कुमार, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार, नोडल पदाधिकारी पंकज दूबे समेत विभागीय कर्मी उपस्थित थे.
पहले दिन मैट्रिक परीक्षा में 1757, इंटर में 2008 परीक्षार्थी शामिल
Bokaro : झारखंड अद्यिविद्य परिषद (जैक) की ओर से मंगलवार से शुरू मैट्रिक व इंटर परीक्षा पहले दिन बोकारो जिले में कदाचारमुक्त माहौल में संपन्न हुई. डीसी कुलदीप चौधरी व डीडीसी कीर्तीश्री जी ने चास स्थित बीएमपी 4, राजकीयकृत मध्य विद्यालय परीक्षा केंद्र का जायजा लिया. मौके पर चास अनुमंडल पदाधिकारी ओम प्रकाश गुप्ता भी उपस्थित थे. डीसी व डीडीसी ने विभिन्न कमरों में जाकर परीक्षा का जायजा लिया. उन्होंने केंद्राधीक्षक, वीक्षकों से उपस्थित छात्र, छात्राओं की संख्या की जानकारी ली. उन्होंने केंद्राधीक्षक को कदाचारमुक्त माहौल में परीक्षा संपन्न कराने का निर्देश दिया. जिला शिक्षा पदाधिकारी जगरनाथ लोहरा व जिला शिक्षा अधीक्षक नूर आलम खान भी मौजूद थे. मैट्रिक व इंटर परीक्षा के पहले दिन आइआइटी, वोकेशनल विषयों की परीक्षा थी. मैट्रिक में कुल 1761 में से 1757 परीक्षार्थी शामिल हुए. वहीं, इंटर परीक्षा में कुल 2014 में से 2008 परीक्षार्थी शामिल हुए.
बोकारो : महात्मा नारायण दास ग्रोवर की पुण्यतिथि मनाई गई
Bokaro : बोकारो के सेक्टर 6 स्थित डीएवी पब्लिक स्कूल में मंगलवार को शिक्षाविद महात्मा नारायण दास ग्रोवर की पुण्यतिथि मनाई गई. विद्यालय के प्राचार्य बृजमोहन लाल दास ने महात्मा नारायण दास ग्रोवर के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की. इस अवसर पर हवन यज्ञ का आयोजन किया गया, जिसमें सातवीं कक्षा के सभी विद्यार्थियों ने भाग लिया. प्राचार्य ने महात्मा नारायण दास ग्रोवर के जन्म से लेकर उनके कार्यों व कीर्तियों की विस्तृत जानकारी दी. इस दौरान विद्यालय के सभी शिक्षक शिक्षिकाओं ने नारायण दास ग्रोवर को श्रद्धांजलि अर्पित किया.
कसमार प्रखंड में 9 सड़कों के निर्माण की मिली स्वीकृति, 14 करोड़ होंगे खर्च
Bokaro : ग्रामीण कार्य विभाग, कार्य प्रमंडल बोकारो की ओर से कसमार प्रखंड में 9 सड़कों के निर्माण की स्वीकृति मिली है. इसकी जानकारी देते हुए गोमिया विधायक डॉ लंबोदर महतो ने बताया कि कसमार प्रखंड में कई ऐसी सड़कें थीं, जो जर्जर हो गयी थीं. ग्रामीणों ने जब इसकी शिकायत की तो इन योजनाओं की स्वीकृति के लिए विभाग एवं सरकार को पत्राचार किया. इसके बाद ग्रामीण कार्य विभाग ने प्रखंड की 9 सड़कों को स्वीकृति दी.इनमें मरहुलसुदी पंचायत के चौड़ा ग्राम आरईओ रोड देशवाल तक पथ का सुदृढ़ीकरण कार्य, जुमरा से रोरीया भाया पाड़ी तक पथ का सुदृढ़ीकरण कार्य, सिंहपुर से लोदकियारी भाया छोटी डुमरकुदर तक पथ का सुदृढ़ीकरण कार्य, आरईओ रोड से रामेश्वर महतो के घर भाया चेड़रिया टुंगरी तक पथ का सुदृढ़ीकरण कार्य, आरईओ रोड मंजुरा से मखतब टोला, अंसारी टोला तक पथ का सुदृढ़ीकरण कार्य, राजागोड़ा आरईओ रोड से खिजरा भाया पुरनाडीह काशीटांड़ तक, आरईओ रोड से सोनहर तक, शालीग्राम महतो के घर से लोधाकियारी जुगल महतो के घर तक, मुरहुल नीचे टोला से पाड़ी नीचे टोला वाया सहदेव महतो के घर तक पथ का सुदृढ़ीकरण कार्य शामिल है. 22 किमी लंबी सड़कों के नर्माण पर 14 करोड़ रुपए की लागत आएगी.
यह भी पढ़ें : गिरिडीह : छात्रा की आत्महत्या मामले में आरोपी की गिरफ्तारी नहीं, ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन
Leave a Reply