Bokaro: डीसी कुलदीप चौधरी और एसपी चंदन झा सोमवार को सेक्टर 02 डी पहुंचे. उन्होंने बोकारो इस्पात प्लस टू हाईस्कूल का निरीक्षण किया. अधिकारियों ने सेक्टर टू में मतदान के लिए बनाये गये वज्रगृह और मतगणना केंद्र का निरीक्षण किया. डीसी ने भवन प्रमंडल के कमरों के बाहर मतगणना के लिए पंडाल और रौशनी की व्यवस्था करने का निर्देश दिया.

इसे भी पढ़ें- सिख गुरु तेग बहादुर का 400वां प्रकाश पर्व : 21 अप्रैल को प्रधानमंत्री मोदी लाल किले से देश को संबोधित करेंगे
डीसी और एसपी पदाधिकारियों के साथ सेक्टर 03 डी स्थित बोकारो इस्पात सीनियर सेकेंडरी स्कूल पहुंचे. वहां उन्होंने मैदान में वाहन लगाने को लेकर डीटीओ संजीव कुमार को निर्देश दिया. उन्होंने वाहन प्रवेश और निकासी के संबंध में जानकारी ली. अधिकारियों ने विभिन्न कमरों का जायजा लिया. कमरे के मैपिंग के अनुसार चिह्नित वज्र गृह में मतदान पेटी रखने की जानकारी ली. वज्र गृह और मतगणना केंद्र में बैलेट बाक्स प्राप्त करने के लिए काउंटर और वाहनों के प्रवेश के लिए स्थल चिह्नित किया. मौके पर उप विकास आयुक्त कीर्तीश्री, अनुमंडल पदाधिकारी चास दिलीप प्रताप सिंह शेखावत, डीएसपी मुख्यालय मुकेश कुमार, जिला पंचायती राज पदाधिकारी राज शेखर, उप निर्वाचन पदाधिकारी विवेक सुमन और सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें- सीएम को पत्र लिख बाबूलाल ने लगाया आरोप, विभागीय अधिकारी कर रहे उत्पाद नियमों की अवहेलना, हो सकती है राजस्व की हानि


