Bokaro : राष्ट्रीय राजमार्ग आइटीआई चास मोड़ के समीप प्रस्तावित अनुमंडल कार्यालय चास के लिए चिन्हित भूमि का डीसी कुलदीप चौधरी ने शुक्रवार को अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया. उन्होंने कार्यालय व अनुमंडल पदाधिकारी के लिए आवास, कर्मियों के लिए आवास के लिए चिन्हित भूमि को देखा. डीसी ने कहा कि अनुमंडल कार्यालय के पिछले हिस्से में पदाधिकारी व कर्मियों के लिए आवास का निर्माण होगा. निरीक्षण के दौरान कार्यपालक अभियंता ने बताया कि चिन्हित भूमि के बीच में वन विभाग की कुछ भूमि है. इस पर डीसी ने कहा कि वन विभाग की भूमि को चिन्हित कर प्रतिवेदन समर्पित करें. वन विभाग से संबंधित भूमि के लिए एनओसी एवं भूमि स्थानांतरण को लेकर कागजी कार्रवाई की जाएगी. इस क्रम में डीसी ने वर्तमान समय में संचालित अनुमंडल कार्यालय के पिछले हिस्से का भी निरीक्षण किया और जरूरी दिशानिर्देश दिया.

यह भी पढ़ें : बोकारो : कमजोर मन तनाव का बड़ा कारण : रानी अग्रवाल


