Bokaro : बोकारो जिले में विधानसभा में उपयोग होने वाली ईवीएम व वीवीपैट मशीनों का विधानसभावार कमीशनिंग कार्य डीएवी इस्पात पब्लिक स्कूल सेक्टर 8 बी में बनाए गए डिस्पैच सेंटर में चल रहा है. डीसी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी विजया जाधव व बेरमो विधानसभा क्षेत्र के सामान्य प्रेक्षक चंद्रमौली शुक्ला ने मंगलवार को डिस्पैच सेंटर पहुंचकर कमीशनिंग कार्य का जायजा लिया. उन्होंने वहां तैनात अधिकारियों को निर्वाचन आयोग की गाइडलाइन के अनुरूप गोपनीयता बरतते हुए कमीशनिंग कार्य पूरा करने का निर्देश दिया. ज्ञात हो कि ईवीएम व वीवीपैट मशीनों की विधानसभावार कमीशनिंग के साथ ही सीलिंग का कार्य भी किया जा रहा है. इसके लिए प्रशिक्षित अधिकारियों व कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है. मंगलवार को बेरमो विधानसभा क्षेत्र में इस्तेमाल होने वाली ईवीएम–वीवीपैट की कमीशनिंग हुई. कमीशनिंग का कार्य 15 नवंबर तक चलेगा. इस अवसर पर बेरमो एसडीओ मुकेश मछुआ, ईवीएम कोषांग के नोडल पदाधिकारी मो. सफीक आलम, पीयूष समेत अन्य लोग उपस्थित थे.
यह भी पढ़ें: झामुमो की प्रेस कॉन्फ्रेंस के खिलाफ भाजपा पहुंची चुनाव आयोग
Leave a Reply