Bokaro : बोकारो के डीडीसी गिरजा शंकर प्रसाद ने शुक्रवार को समाहरणालय सभागार में आयोजित समारोह में जिला स्तरीय पदाधिकारियों व पुलिस पदाधिकारियों को सड़क सुरक्षा की शपथ दिलाई. अपने संबोधन में डीडीसी ने कहा कि सड़क सुरक्षा निमयों का पालन करना खुद के साथ परिवार के सदस्यों के लिए बहुत जरूरी है. उन्होंने सड़क सुरक्षा के नियमों के बारे में विस्तार से चर्चा की. दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट जरूर पहनें, दो पहिया वाहन पर दो से अधिक व्यक्ति सफर नहीं करें, चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट जरूर लगाएं, वाहन की गति नियंत्रण में रखें, नशा पान कर वाहन नहीं चलाएं.
समारोह में चास एसडीओ प्रांजल ढांडा, डीटीओ वंदना शेजवलकर, सामान्य शाखा की प्रभारी पदाधिकारी शालिनी खालखो, डीसीएलआर प्रभाष दत्ता, मुख्यालय डीएसपी अनिमेष गुप्ता, जिला कल्याण पदाधिकारी एनएस कुजूर, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा पीयूष, जिला आपदा प्रबंधन पदाधिकारी शक्ति कुमार, सहायक जन संपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार सिंह, सीआरपीएफ के प्रतिनिधि,सर्जेंट मेजर, विभिन्न विद्यालयों के प्रतिनिधि व सड़क सुरक्षा टीम के सदस्य उपस्थित थे. उधर, प्रखंड कार्यालयों में बीडीओ व सीओ की अगुवाई में अधिकारियों व कर्मियों ने सड़क सुरक्षा नियमों के पालन की शपथ ली.
यह भी पढ़ें : पूर्व सीएम रघुवर दास ने थामा भाजपा का दामन, पुराने तेवर में दिखे, कहा-We Will Come Back Soon