- मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत बोकारो के 69 ईसाई धर्मावलंबी गये गोवा
Bokaro : बोकारो के उप विकास आयुक्त (डीडीसी) गिरिजा शंकर प्रसाद और जिला खेल पदाधिकारी हेमलता बून ने आज शनिवार को समाहरणालय परिसर से तीर्थयात्रियों की बस हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इससे पहले डीडीसी ने मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना से लाभान्वित लाभुकों से बातचीत कर उनका हालचाल जाना और शुभकामनाएं दी. उन्होंने कहा कि आप सभी सकुशल तीर्थ यात्रा कर वापस लौटें. वहीं जिला खेल पदाधिकारी ने बताया कि मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना अंतर्गत 69 ईसाई धर्मावलंबियों को गोवा भेजा जा रहा है. इस बस से तीर्थयात्री रांची स्थित हटिया स्टेशन जा रहे हैं. वहां विशेष ट्रेन से सभी गोवा की तीर्थ यात्रा पर जायेंगे. मौके पर पर्यटन विभाग के अमन कुमार समेत अन्य उपस्थित रहे.
Leave a Reply