Bokaro: जिला खनिज फाउंडेशन ट्रस्ट (डीएमएफटी) के तहत चंद्रपुरा प्रखंड में नर्रा-बदियों ग्रामीण पाइपलाइन जलापूर्ति योजना का कार्य शीघ्र ही पूरे हो जाएंगे. ज्ञात हो कि इस परियोजना पर कुल 1715.95 लाख रुपये की राशि खर्च करते हुए चंद्रपुरा प्रखंड के दो पंचायत नर्रा एवं बदियों पंचायत के 4 गांव को इस जलापूर्ति योजना से जोड़ते हुए ग्रामीणों के बीच पेयजल आपूर्ति की व्यवस्था सुनिश्चित की जानी है. इस जलमीनार के माध्यम से नर्रा, फतेहपुर,नभीय एवं बदियों गांव के 2695 घर लाभान्वित होंगे. जल मीनार की क्षमता 4.10 लाख लीटर एवं जल शोध संस्थान की क्षमता 2.00 MLD होंगी.
29 अक्टूबर 2021 तक कार्य को करना है पूरा
उपायुक्त राजेश सिंह ने कार्यपालक अभियंता पेयजल स्वच्छता प्रमंडल तेनुघाट से कार्य प्रगति का विवरण लेते हुए निर्देश दिया कि आगामी 29 अक्टूबर 2021 तक इस जल मीनार का निर्माण पूर्ण कर लिया जाए. साथ ही इस जल मीनार के निर्माण के दौरान गुणवत्ता को ध्यान में रखते हुए प्रभावित क्षेत्र के लाभुकों के बीच आगामी 29 अक्टूबर 2021 तक समर्पित किया जा सके.
इसे भी पढ़ें- रांची : पेयजल विभाग में कोरोना विस्फोट, 48 घंटा के लिए पीएमयू कार्यालय सील
शुरू होंगी और 5 परियोजनाएं
बोकारो जिले के विभिन्न क्षेत्रों में और 5 परियोजनाएं शुरू होगी. जिसमें अंगवाली संयुक्त ग्रामीण पाइपलाइन जलापूर्ति योजना शामिल हैं. परियोजना पर कुल लागत 568.22 लाख रुपए की राशि है. साथ ही परियोजना के माध्यम से लाभान्वित आबादी-9059,वहीं चॉपी संयुक्त ग्रामीण पाइपलाइन जलापूर्ति योजना पर कुल लागत 668.81 लाख रुपए की राशि है. यह परियोजना के माध्यम से लाभान्वित आबादी- 5864 जबकि झिरकी ग्रामीण पाइपलाइन योजना जलापूर्ति परियोजना पर कुल लागत 638.48 लाख इस परियोजना के माध्यम से लाभान्वित आबादी- 6747, जबकि कथरा ग्रामीण पाइपलाइन जलापूर्ति परियोजना पर कुल लागत 564.03 लाख,इस परियोजना के माध्यम से आबादी- 7515 वहीं दहियायरी संयुक्त ग्रामीण पाइपलाइन जलापूर्ति परियोजना पर कुल लागत 595.39 लाख रुपए की राशि खर्च होंगे. इस परियोजना के माध्यम से 4095 आबादी लाभान्वित होंगे.
इसे भी पढ़ें- पेयजल मंत्री ने किसानों को लाभ नहीं मिलने का ठीकरा केंद्र पर फोड़ा
29 दिसंबर को होगा शिलान्यास
इन योजनाओं की 29 दिसंबर को आधारशिलाएं रखी जायेगी जबकि 29 अक्टूबर 2021 तक कार्य को पूरा करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. बोकारो के उपायुक्त राजेश सिंह ने अधिकारियों को द्रुत गति से कार्य करने व कराने का निर्देश दिया है. उन्होंने कहा है कि किसी भी कीमत पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी. कार्य निर्धारित अवधि के भीतर संपादित करने होंगे.
इसे भी देखें-