12 सितंबर को होगा जागरण, इलाहाबाद से आएंगे झांकी के कलाकार
Bokaro : चास बोकारो यदुवंश नगर स्थित त्रिलोकी नाथ मंदिर प्रांगण में जन्माष्टमी के मौके पर भजन व भक्ति गीत कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मंदिर कमेटी के संरक्षक पूर्व मेयर भोलू पासवान ने फीता काटकर कार्यक्रम का उद्घाटन किया. उन्होंने कहा कि श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर 6 दिन मंदिर में विविध कार्यक्रम किए जाते हैं. यहां मंगलवार को रात्रि जागरण होगा जिसमें इलाहाबाद से झांकी के कलाकार आएंगे जबकि जागरण के गायक कलाकार धनबाद से होंगे. कार्यक्रम में राजेश यादव, संजय सोनी, शिबू यादव, विपिन यादव, पंकज यादव, मंतोष यादव, शंकर सिन्हा, शंकर यादव, मनोज मुंडा, जवाहर सिंह, बनवारी भदानी, अवधेश कश्यप, रमेश यादव, राकेश यादव, रामलाल चौधरी, अशोक शर्मा, अजय ठाकुर, सत्येंद्र आदि मौजूद थे.
यह भी पढ़ें: बोकारो : सेल प्रबंधन ने 40 करोड़ दिया था, आवास मरम्मत नहीं हुआ – बिरंची नारायण